Posts

पर्यटन विभाग के रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती

Image
देहरादूना। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी), गढ़ी कैंट स्थित आईएचएम के सभागार में हुई 21वीं बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई। बीते साल देश-दुनिया में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में लगाए लॉकडाउन में हुए नुकसान को देखते हुए माह मार्च 2020 से 30 जून 2021 तक पी0पी0पी0 मोड़ पर राज्य में संचालित की जा रही विभिन्न परिसम्पतियों के संचालकों के द्वारा निर्धारित किये गये शुल्क को माफ करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही यूटीडीबी) में 51 रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 21वीं बोर्ड बैठक के बाद कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या को दोगुना करने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग प्रतिबद्ध है। इसको ध्यान में रखते हुए विभाग इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) जैसे प्रमुख ट्रेवल इवेंट्स में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। जबकि धार्मिक पर्यटन के साथ शीतकालीन पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखण्ड पर्यटन की ओर से जिला प्रशासन के साथ मिलकर नैनीताल, भीमताल, पंगोट...

युवा चित्रकार अनुराग रमोला को मनवाधिकार संगठन ने सम्मानित किया

Image
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने युवा चित्रकार अनुराग रमोला को चित्रकला के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए भारत भूषण अवार्ड से सम्मानित होने उत्तराखंड का नाम रोशन करने पर संगठन की ओर से सम्मानित किया। इस मौके मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संघटन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने अनुराग को उज्जवल भविष्य की बधाई ओर शुभकामनायंे दी और कहा कि अनुराग रमोला को अभी हाल ही में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था। जिसमें उत्तराखंड सहित देश के सभी 32 पुरस्कार विजेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए सराहा था। सम्मानित होने पर केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के दसवीं के छात्र अनुराग ने बताया कि उनकी पेंटिंग के क्षेत्र में शुरू से ही रुचि रही है। कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उन्हें यह पुरस्कार मिला है। इसके लिए मैं मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन के सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर पंडित शतपथी, कुलदीप विनायक, जितेंद्र डंडोना, एसपी सिंह, रेखा निगम, सुमित बसक, राजकुमार तिवारी आदि लोग ...

भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधिमण्डल ने सीएम से की भेंट

Image
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड की स्टेट चीफ कमीश्नर सीमा जौनसारी के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्टीकर (ध्वज) लगाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपना अंशदान देते हुए कहा कि अनुशासन, सेवा भाव और परोपकार को बढ़ावा देने में भारत स्काउट एवं गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने अधिक से अधिक छात्रों को स्काउट एवं गाइड से जोडे जाने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इससे छात्रों में सेवाभाव एवं अनुशासन की भावना जागृत होगी। इस अवसर पर रविन्द्र मोहन काला, डॉ. दलजीत कौर, बी.एस.रावत, रेश्मा परवीन, राहुल रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

सन्नी कन्नौजिया विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के महासचिव नियुक्त

Image
विकासनगर। राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग के निर्देश पर संगठन के विकासनगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष महेंद्र मित्तल ने आज समाजसेवी एवं युवाओं में अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले युवा नेता सन्नी कनौजिया को राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस का विकासनगर विधानसभा महासचिव नियुक्त किया। इस मौके पर नवनियुक्त महासचिव सन्नी कनौजिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ाने वाली नीतियों से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है और कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। विकासनगर में इस बार नवप्रभात के नेतृत्व में कांग्रेस एक बहुत बड़ी जीत हासिल करने जा रही है और भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

प्रदेश में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में तीन नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। आठ मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या 141 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 6905 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 11 जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। देहरादून में दो और अल्मोड़ा में एक संक्रमित मरीज मिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343942 हो गई है। इनमें से 330249 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7401 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत और संक्रमित मामलों में स्थिरता आने के साथ ही सैंपल जांच भी कम हुई है। बीते सात दिन में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। जबकि 48 लोग संक्रमित पाए गए। नौ महीने में एक सप्ताह में सबसे कम सैंपल जांच हुई है। प्रदेश में कोरोना काल को 602 दिन पूरे हो गए हैं। दूसरी...

भारतीय संस्कृति व नैतिक शिक्षा के आयाम पुस्तक का स्पीकर अग्रवाल ने किया विमोचन

Image
देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज उत्तराखंड प्रेस क्लब में भारतीय संस्कृति तथा नैतिक शिक्षा के आयाम पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर कहां है भारतीय संस्कृति पुस्तकें वर्तमान समय की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति जिसकी प्रसिद्धि सम्पूर्ण विश्व में हमेशा से रही है, उस भारतीय संस्कृति पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण अच्छी पहल है। ऐसे समय में जब पश्चिमी सभ्यता का बढ़ता प्रभाव हो, तब इस पुस्तक की पुस्तिका का प्रकाशन अति आवश्यक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पुस्तक के लेखक अखिलेश चन्द्र चमोला ने बहुत खूबसूरत तरीके से भारतीय संस्कृति व नैतिक शिक्षा का समावेश किया है इस पुस्तक से युवा पीढ़ी को अपनी प्राचीनतम भारतीय संस्कृति को समझने व जानने का अवसर प्राप्त होगा और साथ ही समाज में नैतिक मूल्यों में जो गिरावट आई है, उससे उभरने के लिए भी पुस्तक में अनेक बातों का उल्लेख किया गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि पुस्तक समाज का दर्पण होती है, समाज में घटने वाली प्रत्येक घटना का समावेश जब एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित होता है, तब पीढ़ी दर पीढ़ी उन वर्णनों से प्र...

राज्य स्थापना दिवस पर आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा

उत्तरकाशी। राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में मनाने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि एक सप्ताह तक जनपद में स्वच्छता अभियान, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर जनपद मुख्यालय के अलावा तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में वृहद रूप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिए। नगर निकायों से लगी बड़ी ग्राम सभाओं में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाने को कहा जिसकी मानिटरिग खंड विकास अधिकारियों को सौंपी गई। स्वास्थ्य विभाग को आठ नवम्बर से 10 नवम्बर तक कोविड-19 की दूसरी डोज के लिए जनपद के नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। दोनों दिन मेघा वैक्सीनेशन अभियान चलाने को कहा। पर्यटन विभाग साइकिल रैली, खेल विभाग क्रिकेट, वालीबाल व क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन करेगा। उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क ने बताया कि साहसिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध गर्तांगली को राज्य स्थापना दिवस क...