Posts

एसजेवीएन के अध्‍यक्ष ने किया 14वीं मोबाइल मेडिकल यूनिट का लोकार्पण

Image
देहरादून। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍दलाल शर्मा ने शिमला तथा आसपास के इलाकों के लोगों के लिए एसजेवीएन फाउंडेशन की सीएसआर पहल-सतलुज संजीवनी सेवा के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में एक मोबाइल हेल्‍थ वैनका लोकार्पण किया। इस अवसर पर गीता कपूर निदेशक (कार्मिक)-सह-अध्‍यक्ष, एसजेवीएन फाऊंडेशन,अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपस्थित रहीं। एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए नन्‍दलाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन अपनी सामाजिक प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के प्रति सदैव वचनबद्ध है और अपने सीएसआर कार्यक्रमों के जरिए हितधारकों के जीवन की गुणवत्ता के उन्नयन के लिए प्रयासरत रहता है। स्थानीय समुदायों को 14 मोबाइल हेल्थ वैनों के जरिए उनके घरद्वार पर निरूशुल्क चिकित्सा परामर्श सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सतलुज संजीवनी सेवा कार्यक्रम की शुरुआत एसजेवीएन सीएसआर फाउंडेशन के झंडे तले वर्ष 2012 में की गई। श्री शर्मा ने आगे बताया कि पहले से ही 13मोबाइल हेल्‍थ वैनें हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, बिहार एवं महाराष्ट्र के 11 जिलों, 101 ग्र

दिल को सुकून पहुंचाता है चैकोरी का नजारा

Image
देहरादून। हिमालय के हृदय स्थल में बसा उत्तराखंड का चैकोरी प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है। चैकोरी उन खास स्थानों में से एक है जहां प्रकृति प्रेमी अपनी कल्पनाओं को हकीकत में बदल सकते हैं। विशाल हिमालय की अद्भुत पहाड़ियों और वनस्पतियों से घिरा कुमाऊं का यह हिल स्टेशन उत्तराखंड के चुनिंदा सबसे शानदार गंतव्यों में से एक है। देश की राजधानी दिल्ली से 530 किमी दूर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की बेरीनाग तहसील में स्थित चैकोरी एक छोटा सा पहाड़ी नगर है। समुद्र तल से 2010 मीटर की ऊंचाई में बसे चैकारी के उत्तर में तिब्बत और दक्षिण में तराई का क्षेत्र है। यह जगह भी पश्चिमी हिमालय की पर्वत श्रृंखला के पास स्थित है। विशाल हिमालय की अद्भुत पहाड़ियों और वनस्पतियां से घिरा चैकोरी अपनी सुंदरता से धार्मिक और साहसिक पर्यटक को बढ़ावा देने के साथ देश-दुनिया से आने वाले सैलानियों को मनोरम दृश्यों से आकर्षित करता है। यहां का हर नजारा दिल को सुकून पहुंचाता है। शांत शीतल हवा शरीर में नई सुफूर्ति का संचार करती है। चैकोरी में आने वाले पर्यटक उल्का देवी मंदिर में आकर नतमस्त करते हैं। जबकि घनसेरा देवी मंदि

उपनल करेगा नौकरियों की बंदरबांट सरकार के इशारे परः मोर्चा

Image
-100 अवर अभियंताओं की नियुक्तियां होनी है उपनल के माध्यम से -राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन ने भेजा अधियाचन उपनल को -तिगड़मबाज पहुंच वालों ने पहले ही हासिल कर ली है नौकरी -उपनल के माध्यम से होनी है मात्र रस्म अदायगी -रस्म अदायगी बंद कर किसी चयन आयोग से विधिवत संपन्न कराएं परीक्षा विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जून 2021 को 100 अवर अभियंताओं के पद सृजित किए गए तथा शासन के निर्देश के क्रम में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने को लेकर अधियाचन उपनल को प्रेषित किया है, जिसमें बहुत जल्द उपनल प्रक्रिया संपन्न कर युवाओं को प्रायोजित कर देगा, जिनमें से 55 अवर अभियंता जल संस्थान एवं 45 पेयजल निगम में नियुक्त किए जाएंगे द्य नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अवर अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया हेतु उपनल जैसे गैर- जिम्मेदार विभाग को जिम्मेदारी देकर सरकार ने सिफारिश विहीन व योग्य युवाओं को छलने का काम किया है द्य उपनल ने आज तक आरक्

श्रीदेव सुमन के बलिदान पर किया पौधारोपण

रुद्रप्रयाग। अमर शहीद श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस के मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा की एनएसएस इकाई के साथ ही सभी शिक्षकों द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया। शिक्षकों के निर्देशन में कार्यक्रम में सभी ने उत्साह से भाग लिया। पूर्व में 16 जुलाई को हरेला पर्व पर भी ग्रामीण जन सहयोग एवं विकास समिति द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा के स्कूल प्रांगण में सभी शिक्षकों तथा सणगु गांव के वन क्षेत्र में ग्राम वासियों द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें आम, अमरूद, बांज, आंवला, दालचीनी, रीठा, मोरु आदि प्रजाति के 2000 पौधों का रोपण किया गया। सणगु ग्राम सभा में समिति अध्यक्ष विपिन पुरोहित व ग्राम प्रधान अनीता देवी, सुमन देवी, गायत्री देवी, अनीता देवी (कंडारा) आलोक पुरोहित, प्रशांत कोहली, राहुल कोहली, उर्मिला देवी, कीर्ति देवी, पूजा देवी, शिक्षा देवी, उषा देवी, सावित्री देवी, उर्मिला देवी, द्वारिका पुरोहित, मनोज कुमार द्वारा समिति अध्यक्ष विपिन पुरोहित एवं वन सरपंच घनश्याम पुरोहित के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया।

कालेज में चलाया स्वच्छता अभियान

विकासनगर। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने खेल मैदान में उगी घास व जगह-जगह फैले कूड़े को साफ किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधेश्याम गंगवार व डॉ.कामना लोहानी के नेतृत्व में एनएसएस के छात्र छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से पूरे कॉलेज परिसर की सफाई की। शिविर के बौद्धिक सत्र में शिक्षा व प्राकृतिक आपदा पर बचाव के उपाय विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी हुआ। शिविर में समीर अंसारी, सलमान, संजू, इशिका चंदेल, पूजा धीमान, पिंकी, शीतल रावत, ईशा चैहान, आंचल, ममीता, नीता वर्मा, डिम्पल कोहली, बॉबी, ललिता आदि मौजूद रहे।

दूध कारोबारी की हत्या का चैथा आरोपी दबोचा

रुडकी। कलियर थाना पुलिस ने सोहलपुर निवासी दूध कारोबारी की हत्या के मामले में चैथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतक कारोबारी के पुत्र से दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। सीओ रुड़की एसके सिंह पत्रकार वार्ता में बताया कि 5 सितंबर को रास्ते में तार से करंट लगाकर दूध कारोबारी चुन्नू की हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 11 अक्तूबर को मृतक दूध करोबारी चुन्नू के पुत्र सलामत पर एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने सलामत से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जानकारी देने के बात कहकर दो लाख रूपए की मांग की। सलामत ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस में सर्विलांस के आधार पर जांच की और मुखबिर की सूचना पर राजीव शर्मा पुत्र मदन लाल निवासी पलूनी नागल थाना पिरान कलियर को माजरी तिराहे से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उसने चुन्नू की हत्या की बात भी स्वीकार की है। कारोबारी की हत्या में पकड़े गए आरोपियों ने राजीव के घटना में शामिल होने की जानकारी नहीं दी थी। आरोपी ने हद्दीपुर में टेकचन्द की दुकान में हुई चोरी की बात कबूल ली। आरोपी ने बताया कि प

गंगाजल लेने आ रहे 14 कांवड़ियों को पकड़ किया क्वारंटाइन

हरिद्वार। कांवड यात्रा रद होने के बावजूद भी कांवड़ लेने हरिद्वार आये 14 कांवड़ियों को पुलिस ने पकड़ लिया। सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं 14 कांवड़ियों को प्रेम नगर आश्रम में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वांटाइन कराया गया है। दो दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने पुलिस ने केस दर्ज किया है। जिन्होंने कांवड़ियों को कपड़े बेचे थे। पुलिस ने पहले ही कांवड़ संबंधी सामान बेचने को मना किया था। पुलिस ने कहा कि किसी भी सूरत में कांवड़ियों को उत्तराखंड जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से कांवड़ यात्रा रद होने के बाद पुलिस लोगों को जागरूक करने में भी जुटी हुई है। पूछताछ में कांवड़ियों ने अपने नाम बृजमोहन यादव पुत्र अमरजीत यादव, सूरज कुमार पुत्र सुरेश, अंशुल सिंह पुत्र अरविंद सिंह, अमन पुत्र राकेश चैहान, विकास पांडे पुत्र विजेंद्र पांडे, भानु सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, प्रमोद साहू पुत्र घनश्याम, ओमवीर पुत्र ज्ञान सिंह यादव, धर्मेश पुत्र शिव कुमार, प्रदीप कुमार पुत्र रामनरेश, सुशील पुत्र राजित राम, शैलेश कुमार पुत्र शिव कुमार, अरविंद कुमार पुत्र जयचंद, अंकुर शर्मा प