Posts

यातायात ड्यूटी से नदारद मिले ट्रैफिक पुलिस के दो दरोगा समेत सात कर्मी निलंबित

देहरादून। देहरादून में यातायात ड्यूटी से नदारद मिले ट्रैफिक पुलिस के दो दरोगा समेत सात कर्मचारियों को यातायात निदेशक केवल खुराना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ये सभी शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में तैनात थे और वहां जाम की स्थिति बनी हुई थी। निदेशक ने इस मामले में यातायात एसपी से पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। शहर में इस समय जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं। लिहाजा, महत्वपूर्ण स्थानों पर भीड़ होने के चलते जाम की स्थिति बन जाती है। बावजूद इसके कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी में लापरवाही कर रहे हैं। यातायात निदेशक ने बुधवार शाम शहर के विभिन्न स्थानों का सीसीटीवी कैमरों से और स्थलीय निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में पाया गया कि इन स्थानों तैनात यातायात पुलिसकर्मी कहीं और खड़े हुए थे। स्थिति वहां और भी दूभर हो गई जहां ट्रैफिक सिग्नल नहीं थे। सारी बातों को भूलाकर कई पुलिसकर्मी तो बूथ में आराम फरमाते मिले। जबकि, कुछ का तो अता पता ही नहीं था। सात महत्वपूर्ण स्थानों पर इस तरह का रवैया देखते हुए निदेशक ने सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में आराघर टी जंक्शन से फव्व

प्रदेश में 82 नए कोरोना संक्रमित मिले, तीन की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को ं82 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 95908 हो गई है, जबकि एक्टिव केस भी घटकर 1338 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 9040 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में 44, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 11, ऊधमसिंह नगर में पांच, बागेश्वर और चमोली में एक-एक और पौड़ी में तीन केस आए हैं। वहीं, पिथौरागढ़, चंपावत, टिहरी, रुदप्रयाग, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में अब तक 1642 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं गुरुवार को 178 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 91597 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में 1338 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। उत्तराखंड में पहले चरण में 50 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष छह दिनों के भीतर 29 प्रतिशत से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड वैक्सीन लगवाई है। आज भी ऊधमसिंह नगर जिले के सात केंद्रों रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, काशीपुर, जसपुर और गदरपुर में वैक्सीनेशन किया गया। उत्तराखंड में 16

पापर्टी डीलर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Image
देहरादून। राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के माता मंदिर रोड अजबपुर में बुधवार रात हुए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस और एसओजी की टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या से जुड़े कई राज खोले हैं। पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर की हत्या का ताना-बाना उसी के पार्टनर ने साथियों के साथ बुना था। पुलिस ने मास्टर माइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को पत्रकार वार्ता में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 27 जनवरी की रात सवा दस बजे माता मंदिर रोड अजबपुर में राजू बॉक्सर उर्फ राजेंद्र पुंडीर निवासी नेशविला रोड की स्कूटर सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुरुआती जांच में गोली चलाने वाले युवक की पहचान विनय कांबोज के रूप में हुई। मामले में राजू की पत्नी अर्चना पुंडीर की तहरीर पर अनिकेत और विनय कांबोज पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि राजू और शावेज खान पुत्र इनायतुल्ला खान निवासी अजबपुर पार्टनरशिप में प्रॉपर्टी का काम करते थे। पिछले कुछ दिनों से र

हरिद्वार महाकुंभ को संक्षिप्त में करने की योजना की देवभूमि महासभा ने की आलोचना

Image
देहरादून। देवभूमि महासभा के केंद्रीय कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महासभा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गईं। इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और अब कोरोना का बहाना बनाकर सनातन धर्म की आस्था के प्रतीक सबसे बड़ा त्यौहार हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ को संक्षिप्त में करने की जो योजना बनाई जा रही है देवभूमि महासभा उसकी घोर आलोचना करती है। जहां एक तरफ सरकार और उनकी पार्टी के लोग हजारों लोगों को कट्ठा कर पार्टी के कार्यक्रम को लगातार कर रहे हैं वही धार्मिक आयोजनों पर लगातार बंदिशे जारी हैं जिससे लाखों-करोड़ों सनातन प्रेमियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 12 साल के बाद लगने वाले महाकुंभ में दुनिया और देश के लोग उत्तराखंड में आकर मां गंगा स्नान करके अपने को पुणे और धन्य समझते हैं लेकिन सरकार अपनी कमियों को और आधे अधूरे कार्य के कारण इस महाकुंभ को सीमित कर यहां के व्यवसाई वह धार्मिक अनुष्ठान कराने वाले कर्म काण्डियो के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा

उत्तराखण्ड की झांकी केदारखंड को देश में तीसरे स्थान के लिये किया गया पुरस्कृत

Image
-राजपथ, नई दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित की गई थी उत्तराखण्ड राज्य की ओर से “केदारखंड” की झांकी देहरादून। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखण्ड की ’केदारखण्ड’ झांकी को तीसरे स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह पुरस्कार प्रदान किया।उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि और टीम लीडर श्री केएस चैहान ने राज्य की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया। राज्य गठन के बाद उत्तराखण्ड द्वारा अनेक बार प्रतिभाग किया गया परंतु यह पहला अवसर है जब उत्तराखण्ड की झांकी को पुरस्कार के लिए चुना गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर इसे पहले से भी अधिक भव्य रूप प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने झांकी को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सचिव सूचना दिलीप जावलकर, सूचना महानिदेशक डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, टीम लीडर व उपन

मोटर मार्ग की मांग नहीं हो पाई पूरी तो ग्रामीणों खुद उठाया बीड़ा

गैरसैंण। दो दशक से एक अदद मोटर सड़क की मांग कर रहे ग्रामीणों का अंततः आज धैर्य जवाब दे गया। 12 वर्ष पूर्व स्वीकृत इस मार्ग को वित्तीय स्वीकृति के लिए हर सम्भव दरवाजे पर दस्तक देने के बाबजूद ग्रामीणों के हाथ कुछ भी नहीं लग सका। ऐसे में ग्रामीणों ने स्वयं सड़क निर्माण का फैसला लेते हुए तीन सप्ताह पूर्व सरकार व प्रशासन को प्रस्तावित आंदोलन से अवगत किया किन्तु इस चेतावनी पर भी ग्रामीणों को कोई जबाब नहीं मिला। आज घोषित कार्यक्रम के अनुरूप प्रातः ही ग्रामीण फावड़े, कुदाल के साथ सडक निर्माण में जुट गए हैं। ग्रामीणों के इस आंदोलन में खनसर घाटी के तमाम पंचायत प्रतिनिधि समर्थन देने पहुचे हैं। गैरसैंण ब्लॉक के खनसर घाटी में स्थित ग्राम पंचायत कालीमाटी, सेरा व तेवाखर्क के ग्रामीण लम्बे समय से मोटर सड़क की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2008में तत्कालीन सरकार ने 3 किमी सड़क को स्वीकृति प्रदान की। जिस पर कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने सड़क का समरेखन कर वन विभाग के साथ प्रस्तावित सड़क में आने वाले वृक्षों की पातन प्रक्रिया पूरी की, किन्तु आश्वासनों के बीच लम्बी इंतजारी के वाबजूद कोई कार्यवाही नही होता देख गत

भाजयुमो ने किया महानगर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में महानगर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान जीवनदान के सामान होता है, यह सन्देश जन जन तक पंहुचे इस हेतु कार्यकर्त्ताओं ने भारी संख्या में रक्तदान किया। सन्देश यह भी था कि देश हित में जिन बलिदानियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनके सम्मान के लिए हमें भी यथासंभव दान करना चाहिए। और रक्तदान के सामान महानदान कुछ भी नहीं है। इस दौरान उपस्थित रहे सीताराम भट्ट महानगर अध्यक्ष, सतेंद्र नेगी महानगर महामंत्री, रतन सिंह चैहान महानगर महामंत्री, कौस्तुभानन्द जोशी प्रदेश कार्यालय प्रमुख, रविन्द्र कटारिया राज्य मंत्री, नेहा जोशी राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी, सिद्धार्थ अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष, आशीष रावत प्रदेश प्रवक्ता, नेहा शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, भावना चैधरी प्रदेश से मीडिया प्रभारी, अंजलि सेमवाल प्रदेश पदाधिकारी, विमल चैधरी प्रदेश पदाधिकारी, विवेक जैन प्रदेश पदाधिकारी, शंकर रावत महानगर महामंत्री (युमो), कुलदीप पंत महानगर महामंत्री युमो, मनीष रावत महानगर उपाध्यक्ष, शाक्षी शंकर महानगर सोशल मीडिया प्रभारी, शु