Posts

आप का लक्ष्य 2021, ईगास में पहाड़ों के हर घर जले दिया, राज्य सरकार करें सार्वजनिक छुट्टीः डा. राकेश काला

Image
-रिवर्स पलायन के लिए ईगास पर करें सार्वजनिक अवकाश, पहाड़ों में लौटेगी रौनकः आप देहरादून। राज्य का पारंपरिक त्योहार  ईगास,को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में पहाड़ों पर  ईगास मनाने का निर्णय लिया है जिसमें कल आप कार्यकर्ता अपने घरों के साथ,उन घरों में भी दिए जलाएंगे जहां पलायन के चलते सब खंडहर हो गए और एहसास दिलाने की कोशिश करेंगे कि हर घर दिया जले ताकि हमारे त्यौहार और परंपरा विलुप्त ना हो। इसी के चलते आज आप प्रवक्ता डॉक्टर राकेश काला ने एक बयान जारी करते हुए कहा,  पूरे प्रदेश में जब से पलायन हुआ है तब से त्योहार और यहां की परंपरा खत्म होती जा रही है। पहाड़ों में दीवाली के 11 दिन बाद मनाई जाने वाली दीवाली, जिसे बूढ़ी दीवाली या  ईगास कहते हैं इसे एक समय पहाड़ों पर बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाता था लेकिन अब पिछले 20 सालों में नीति निर्माताओं और  के उदासीन रवैए और बढ़ते पलायन ने यहां के त्यौहारों को विलुप्ति की और ला दिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ष्हर घर दीप जले ष् अभियान को लेकर इस  ईगास पर, पहाड़ों में सुने पड़े घरों में दिए जलाएगी और लक्ष्य रखेगी अगले ईगास तक  पहाड़ों पर फिर से रोशनी हो और

करोड़ों हिंदुओं और आप की जीत- मां गंगा को मिला उसका आस्तित्व: डा. राकेश काला

Image
  देहरादून, गढ़ संवेदना डाॅट पेज न्यूज। मां गंगा को नहर बताने वाले अध्यादेश पर बीजेपी और कांग्रेस ने जमकर सियासत की लेकिन वो नहीं जानते थे मां गंगा के आस्तित्व के साथ सियासत करना,करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खेलना जैसा था जिसका अंजाम एक दिन उनको भुगतना जरूर था ,और आखिरकार आज आम आदमी पार्टी,आम जनता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था के आगे सरकार को झुकना पड़ा और हरिद्वार में एस्केप चैनल के आदेश को आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निरस्त कर दिया है। आप प्रवक्ता डॉक्टर राकेश काला ने खुशी जताते हुए कहा,इस आदेश के बाद , गंगा को अपना पुराना अस्तित्व एक बार दोबारा मिल जाएगा। और ये जीत आम आदमी की जीत है। यह जीत हर उस हिंदुओं की आस्था की जीत है जो मां गंगा को पूजते हैं और उसे नमन करते हैं।  डॉक्टर राकेश काला ने कहा,2016 में हरीश रावत सरकार ने जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए और कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गंगा को  एस्केप चैनल का दर्जा दिया था। उसके बाद मौजूदा भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार में आने पर इसके नाम को 24 घंटे में बदलने का वादा किया था लेकिन इन 4 सालों में भी

पाण्डवों के अज्ञातवास का साक्षी लाखामण्डल

Image
– हेमचन्द्र सकलानी-  देहरादून,  (गढ़ संवेदना)  ।  शिव पौराणिक काल से ही नेपाल से लेकर भारत में सुदूर केरल तक सम्पूर्ण भारत के आराध्य देव माने जाते रहे हैं। प्राचीन काल से ही वे इतनी अगाध आस्था, श्रद्धा के प्रतीक रहे हैं कि उन्हें देवों के देव, महादेव के नाम से भी पुकारा गया। यही कारण है कि उत्तर से दक्षिण, पूरब से पश्चिम तक कहीं न कहीं मंदिरों में शिव तथा नन्दी की प्रतिमांए भव्य रूप में नजर आती हैं। एलीफैन्टा केव में प्राचीन स्थापित शिवलिंग हो या शिव की प्रतिमा उत्तराखण्ड में केदारधाम, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, लाखामण्डल, या म0प्र0 में खजुराहो के मन्दिरों के शिवलिंग हांे, हि0प्र0 में चामुण्डा  देवी के मंदिर  में स्थापित शिवलिंग, नन्दी की प्रतिमा हो, या बैजनाथ के भव्य मन्दिर में स्थापित शिवलिंग हो या नन्दी की प्रतिमा हो, या गुजरात में सोमनाथ में स्थापित शिवलिंग हो, शिव अपनी भव्यता तथा पौराणिक कथाओं के साथ पूरे भारत में नजर आते हैं।  उत्तराखण्ड के सतोपथ शिखर जहां से युधिष्ठिर ने स्वर्ग गमन किया था वहां से लेकर सम्पूर्ण उत्तराखण्ड का महाभारत काल से गहरा सम्बन्ध रहा है। उत्तराखण्ड में जौनसार का ल

सीएम व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने किया अधिवक्ता चेम्बर्स ब्लॉक व वाहन पार्किंग का लोकार्पण

Image
  रूद्रपुर/देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं नैनीताल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति रवि मलिमथ द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से जजी परिसर रूद्रपुर में अधिवक्ता चेम्बर्स ब्लॉक एवं वाहन पार्किंग का लोकार्पण किया।      इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ऊधमसिंह नगर में बार एसोसिएशन के चैम्बर्स काफी सुविधाजनक बने हैं उन्होंने जूनियर अधिवक्ताओं के चैम्बर निर्माण हेतु भी एक करोड रूपये देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से अधिवक्तागणों ने इस कोरोना काल में भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने जिला जजी के सामने राष्ट्रीय राज मार्ग पर पैदल ओवर ब्रीज के निर्माण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की बात कही। मुख्यमंत्री ने काशीपुर में संचालित श्रम न्यायालय को रूद्रपुर में भी संचालित करने का आश्वासन दिया।           उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमथ ने भी जिला जजी परिसर में बने अधिवक्ताओं के चैम्बर्स व परिसर की प्रसंशा की। उन्होने मुख्यमंत्री को बार एसोसिएशन के

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी दून पहुंचे, सीएम त्रिवेंद्र ने की मुलाकात

Image
देहरादून। महाराष्ट्र के राज्यपाल और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी शनिवार को देहरादून पहुंचे। कोश्यारी रविवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के यहां शादी समारोह में शामिल होंगे। कोश्यारी शनिवार को साढ़े दस बजे की फ्लाइट से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से कोश्यारी सीधे डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान कोश्यारी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। राज्यपाल कोश्यारी के दून पहुंचने की सूचना पर मीडिया कर्मियों ने उनसे मुलाकात की कोशिश की लेकिन कोश्यारी उनसे नहीं मिले। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को देर सांय महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनके डिफेंस कॉलोनी देहरादून स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने प्रदेश से सम्बन्धित विभिन्न समसामयिक विषयों पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से चर्चा की।  

वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने पर निशंक को दी बधाई

देहरादून। हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान (वातायन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड) से नवाजे जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। लंदन में आयोजित वातायन-यूके सम्मान समारोह में  यह सम्मान केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड से सांसद रमेश पोखरियाल  को मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  उत्तराखंडवासियों के साथ-साथ देश के लिए यह गौरव का पल है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सम्मान उनका ही नहीं, बल्कि हिंदी भाषा, भारत और भारत के हर नागरिक का है। श्री अग्रवाल ने कहा कि लेखन, काव्य और अन्य साहित्यिक कार्यों के लिए देश के शिक्षा मंत्री माननीय डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पटलों पर मिले सम्मान और पुरस्कार की सूची में एक अतिविशिष्ट सम्मान जुड़ गया है, जिस पर शिक्षा जगत से जुड़ा प्रत्येक भारतीय स्वयं को अलंकृत, वैभवशाली एवं गौरवान्वित अनुभव कर रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रमेश पोखरियाल ने राजनैतिक एवं सा

सीडीओ नवनीत पांडे ने कार्यभार ग्रहण किया

Image
  अल्मोड़ा। जनपद में नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने विकास भवन स्थित कार्यालय में आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व ये उत्तराखण्ड प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत् थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विकास भवन में स्थित विभिन्न विभागो के अधिकारियों से जनपद के विभिन्न विकास कार्यों व सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण भी किया।