सभी ग्रामीणों को मिले फ्री का राशनः विक्रम नेगी
टिहरी। पूर्व विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि सभी ग्रामीणों को सरकार फ्री का राशन उपलब्ध राशन की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करवायें। उन्होंने राशन कार्ड के आधार पर कोरोना काल में भेदभाव न करने की अपील की। बताया कि कोरोना काल में एपीएल परिवारों की बेहद खराब स्थिति है। लेकिन उन्हें एपीएल होने के कारण राशन नहीं मिल पा रहा है। पूर्व विधायक नेगी ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम के इस दौर में सभी तरह के ग्रामीण कार्ड धारकों को मिलनी राशन दी जानी चाहिए। सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी लॉकडाउन के चलते लोगों की परेशानी को देखते हुए घोषणा की थी, कि लोगों को सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से सभी ग्रामीणों को फ्री राशन दी जायेगा। इसके बाद सरकार की तरफ से एक और घोषणा हुई थी कि गरीबों व गांवों में निवासरत सभी परिवारों को सरकारी गल्ले की दुकानों से फ्री में राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि वर्तमान में सस्ते गल्ले की दुकानों पर जो राशन कुछ चुनिंदा परिवारों जिनके पास अंत्योदय एवं प्राथमिकता के आधार पर या जिनके पास सफेद-गुलाबी कार्ड हैं, उन्हीं को आज थोड़ा-थोड़ा राशन दिया ज...