Posts

डोईवाला मिल में किसानों ने किया मंत्री के सामने प्रदर्शन

ऋषिकेश। एक ओर आज से डोईवाला शुगर मिल में गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया तो वहीं दूसरी ओर सैकड़ों कर्मचारी और किसान अपनी सैलरी और गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। वहीं गुरुवार को गन्ना पेराई सत्र के उद्घाटन के लिए मंत्री यशपाल आर्य शुगर मिल पहुंचे। जहां कर्मचारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.कर्मचारियों का कहना है कि जब तक लिखित में उनकी सैलरी और एरियर भुगतान की मांग पूरी नहीं हो जाती है, वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे और उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। वहीं किसानों का कहना है कि जब तक उनका बकाया 10 करोड़ रुपया नहीं मिल जाता वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष भगत राम कोठारी और शुगर मिल प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

देहरादून के अनुराग चैहान करमवीर चक्र से सम्मानित

देहरादून। ह्यूमन्स फॉर ह्यूमानिटी और देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल  के संस्थापक अनुराग चैहान को आज दिल्ली में  प्रतिष्ठित करमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। उन्हें सामाजिक कार्यों, विशेष रूप से मेन्सुरल हाइजीन के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार की स्थापना यूनाइटेड नेशन एवं इंटरनेशनल कन्फेडरशन ऑफ  एनजीओ  द्वारा की जाती है। कर्मवीर चक्र परिवर्तन के लिए सक्रिय स्वैच्छिक कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय पदक है। अनुराग प्रतिष्ठित पुरस्कार विजेताओं में से थे और उन्हें आर ई एक्स ग्लोबल फेलोशिप से भी नवाजा गया। विजयलक्ष्मी और भरत सिंह चैहान के बेटे अनुराग चैहान एक युवा सामाजिक उद्यमी हैं, जो बहुत ही निविदा उम्र से विभिन्न सामाजिक पहल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में खुद को विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों में शामिल किया। वह वर्तमान में एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में सामाजिक कार्य में परास्नातक कर रहे हैंय और दोनों के माध्यम से अपने जुनून का पालन रहे हैं। अपनी उच्च शिक्षा के साथ-साथ वह अपना एनजीओ भी चला रहा है। उन्हें वर्जनाओं को तोड़ने और ज...

दून की सड़कों के चैड़ीकरण का काम शुरू

देहरादून। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की सड़कों के चैड़ीकरण का काम बुधवार रात से शुरू हो गया है। इस दौरान यातायात व्यवस्था के संचालन को लेकर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और एसपी ट्रैफिक सहित सभी क्षेत्र अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एसएसपी ने सभी अधिकारियों को शहर के व्यस्त रास्तों, मुख्य चैराहों और अन्य संकरे स्थानों पर लगने वाली फड़ और ठेलियों को हटाने के साथ सड़क पर लेफ्ट टर्न को खाली रखने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मुख्य मार्गों पर दुकान के बाहर सड़क पर वाहनों को पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शहर के व्यस्त रास्तों, मुख्य चैराहों और अन्य संकरे स्थानों पर लगने वाली फड़ और ठेलियों को हटाने का भी काम किया जाएगा।

टपरवेयर इंडिया ने देहरादून में खोला पहला ऑउटलेट

देहरादून। अमेरिका के ऑरलैंडो से शुरू हुए वैश्विक प्रीमियम होमवेयर ब्रांड टपरवेयर इंडिया ने राजपुर रोड, देहरादून में अपना विशेष ऑउटलेट खोलने की घोषणा की। यह लॉन्च मल्टी चैनल बिक्री रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए टपरवेयर की हालिया घोषणा के अनुरूप है। ये ऑउटलेट लॉन्च टपरवेयर को सीधे बेचने वाले ब्रांड से, बिक्री के कई चैनलों को खोल कर अव्यक्त मांग की पूर्ति करने वाले ब्रांड में परिवर्तित करने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं। एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट शुरू करने के अलावा, टपरवेयर इंडिया ने इस साल अगस्त में ई-टेल बाजार में प्रवेश किया और अपने उत्पादों को अमेजॅन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम पर सूचीबद्ध किया है, इसके साथ ही मौजूदा प्रत्यक्ष बिक्री चैनल भी सुचारु रूप से कार्यरत है। ब्रांड जल्द ही अपना खुद का वेब-स्टोर भी लॉन्च करने जा रहा है। ये कदम बदलते सामाजिक परिवेश और उपभोक्ता खरीद पैटर्न के साथ चलने के कंपनी के इरादे को दर्शाते हैं। अगस्त के बाद से, टपरवेयर ने भारत के 14 शहरों में 20 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट लॉन्च किए हैं।देहरादून, जहाँ भारत में टपरवेयर का एकमात्र मनुफैक्चरिंग प्लांट भी है, हमेशा टपरवेयर...

पिथौरागढ़ उपचुनावः कांग्रेस नेे हार स्वीकारी

-सहानुभूति की लहर पर सवार होकर जीती बीजेपीः प्रीतम सिंह देहारदून। पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुका हैं। पिथौरागढ़ में एक बार फिर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। यहां बीजेपी प्रत्याशी और प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत जीती हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंजु लुंठी की हार हुई है। अंजु लुंठी की हार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वे हार स्वीकार करते हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ये सीट जीतेगी। प्रीतम सिंह ने कहा कि पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव में भले ही उनकी हार हुई है, लेकिन जो परिणाम आए हैं उससे एक बात तो साफ है कि जनता ने सरकार को आईना दिखाया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव मुद्दों पर लड़ा था, जबकि बीजेपी ने सहानुभूति की लहर पर सवार होकर इस चुनाव को जीता है। आज भी वहां के विकास की बात जस की तस है। पेयजल योजना, नर्सिंग कॉलेज, बेस अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज जैसे तमाम विकास कार्य जो कांग्रेस ने प्रारंभ किए थे, वे कार्य आज तक पूरे नहीं हुए हैं। कांग्रेस वहां की जनता के जनादेश ...

देहरादून में दिव्यांग मिनी मैराथन 1 दिसंबर को, 300 से अधिक विकलांग होंगे शामिल

देहरादून। नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति द्वारा विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिसंबर को दिव्यांगों द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत पर्यावरण संरक्षण एंव स्वच्छता के लिए देहरादून में दिव्यांग मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह रैली प्रातः सात बजे शुरु होगी। रैली में 300 से अधिक विकलांग शामिल होंगे।   उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय कुमार नौटियाल ने कहा कि प्लास्टिक व पाॅलीथिन का कचरा दून के पर्यावरण में जहर घोलने का काम कर रहा है। यदि इसके प्रति आम आदमी जागरूक नहीं हुआ तो आगे चलकर इसके हमे और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी समिति का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को हर तरह से जागरूक करना है। जिससे कि वे आने वाले खतरों को पहले से ही भांप कर उससे बचाव की दिशा मे ंकाम करें। इसी उद्देश्य से उनकी समिति आगामी रविवार एक दिसंबर को दून में दिव्यांगों को लेकर जन जागरण अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली सुबह सात बजे गांधी पार्क से शुरू होकर कनक चैक, दून क्लब, कांन्वेट स्कूल, प्रेस क...

देहरादून में दिव्यांग मिनी मैराथन 1 दिसंबर को, 300 से अधिक विकलांग होंगे शामिल

देहरादून। नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति द्वारा विश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिसंबर को दिव्यांगों द्वारा दिव्यांग जन प्रेरणा के तहत पर्यावरण संरक्षण एंव स्वच्छता के लिए देहरादून में दिव्यांग मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह रैली प्रातः सात बजे शुरु होगी। रैली में 300 से अधिक विकलांग शामिल होंगे।   उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति के अध्यक्ष विजय कुमार नौटियाल ने कहा कि प्लास्टिक व पाॅलीथिन का कचरा दून के पर्यावरण में जहर घोलने का काम कर रहा है। यदि इसके प्रति आम आदमी जागरूक नहीं हुआ तो आगे चलकर इसके हमे और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी समिति का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को हर तरह से जागरूक करना है। जिससे कि वे आने वाले खतरों को पहले से ही भांप कर उससे बचाव की दिशा मे ंकाम करें। इसी उद्देश्य से उनकी समिति आगामी रविवार एक दिसंबर को दून में दिव्यांगों को लेकर जन जागरण अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली सुबह सात बजे गांधी पार्क से शुरू होकर कनक चैक, दून क्लब, कांन्वेट स्कूल, प्रेस क...