Posts

Showing posts with the label Uttarakhand

हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कुंभ मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त

Image
हरिद्वार। धर्मनगरी को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद इन दिनों बड़ी तेजी से चल रही है। इसी के तहत हरिद्वार में तमाम अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्ती से बुलडोजर चल रहा है। आज (शनिवार) भी एक बार फिर नगर निगम के एमएनए दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में मेला क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला में स्थित एक बड़े इलाके पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन के पीला पंजा चलाया। अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी हरिद्वार के अलग-अलग इलाकों में की जाएगीनगर निगम पर हरिद्वार को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी है। इसी के तहत हरिद्वार नगर निगम शहर की सूरत संवारने में लग गया है। चाहे मेला क्षेत्र हो या फिर निगम क्षेत्र, हर जगह किए गए अतिक्रमण को नगर निगम पूर्व में चिन्हित कर चुका है। चिन्हित किए गए तमाम अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। आज सुबह रोड़ी बेलवाला इलाके में नगर निगम प्रशासन ने अपना पीला पंजा उतार दिया। इस इलाके में नगर निगम पूर्व में कई बार नोटिस जारी की लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील कर चुका है। इसके बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाए। जिसको लेकर आज नगर निगम ने प्रशासन और पुलिस टीम के साथ अतिक्रम...

उत्तराखंड में 28 मार्च को होगी जी 20 की पहली बैठक

Image
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में आगामी 28 से 30 मार्च के बीच आयोजित होने वाली जी 20 बैठक की तैयारियां अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जी 20 बैठक की तैयारियों में जुटी हुई है। राज्य सरकार के लेकर केंद्र सरकार तक के मंत्री जी 20 बैठक की तैयारियों का पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। शनिवार 25 मार्च को नैनीताल-उधमसिंहनगर के सांसद और केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रामनगर पहुंचे और 20 बैठक की तैयारियों का जायजा लिया।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को जहां कुछ कमियां दिखी, उसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए। केंद्रीय मंत्री ने कोसी बैराज के सौंदर्यीकरण के साथ ही महाविद्यालय और कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में होने जा रही जी-20 की बैठक देश में नया इतिहास लिखने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस में भाग लेने वाले मेहमानों का स्वागत करने...

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने को रूरल इनक्यूबेटर बिजनेस की मुख्य भूमिका

Image
देहरादून। यूसर्क द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत समाजसेवी गीता धामी द्वारा यूसर्क के द्वितीय महिला प्रयोग धर्मी सम्मान एवं दिव्य हिमगिरि के हिमालयी नारी शक्ति सम्मान प्रदान किए गए। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन सांइस टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय विज्ञान प्रयोग धर्मी महिला सम्मान 2023 एवं पांचवा हिमालयी नारी शक्ति सम्मान 2023 का आयोजन देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा उत्तराखंड राज्य की महिलाओं के स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों के अंतर्गत राज्य के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं जिनमें 10 उद्यमिता विकास केंद्रों की स्थापना की गई है। प्रोफेसर अनीता रावत ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना के विकास एवं उद्यमशीलता को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में कुल 26 प्रयोगश...

परिसंपत्तियों के मामले में जनता को गुमराह न करें सरकारः उमा सिसोदिया

Image
देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश से परिसंपत्तियों के कितने मामलों का निस्तारण हो चुका है, इस पर सरकार से जानकारी मांगी है। उन्होंने सरकार से इस मामले में जनता को गुमराह नहीं करने की बात कही है। प्रदेश प्रवक्ता विशाल चैधरी और उमा सिसोदिया ने एक पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को परिसंपत्तियों के मामले में जनता को गुमराह ना कर सार्वजनिक तौर पर प्रेस के माध्यम से जानकारी देने के लिए कहा। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा सूबे को बने 20 साल से ज्यादा हो गए हैं और इन 20 सालों में राज्य तमाम तरह की दिक्कतों से संभलकर चलता आया है। लेकिन राज गठन के समय से लेकर अब तक परिसंपत्तियों का मुद्दा दोनों पार्टियों, बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक निराशाजनक कार्यकाल रहा जहां दोनों ही सरकारें 10 साल राज करने के बाद भी अपने उत्तराखंड के हक को नहीं दिला पाए। अलबत्ता कई मामले कोर्ट के जरिए विचाराधीन और उम्मीद की किरण दिखाते जरूर है। ये दोनों ही पार्टियां कभी भी परिसंपत्तियों को लेकर इतना संजीदा नहीं दिखाई दी। वही...

अवैध खनन व ओवरलोडिंग में 9 डम्पर सीज

Image
देहरादून। अवैध खनन व ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा कल देर शाम नौ डम्परों को सीज किया गया है। क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र के आशारोड़ी चैकपोस्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सात डम्पर ईंट व दो डम्पर बजरी के सीज कर दिये है। पुलिस के अनुसार अवैध खनन व ओवरलोंडिग के चलते यह कार्यवाही की गयी है। बता दें कि राजधानी दून में ओवरलोंिडंग व अवैध खनन के मामले सामने आते रहे है। जिसके चलते कई बार बड़ी सड़क दुर्घटनाएं भी हुई है। इस बात को देखते हुए पुलिस ने राजधानी दून में अवैध खनन करने वालोें व ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ इन दिनों अभियान चलाया हुआ है।

पकड़ा गया जेल के गेट से फरार तस्कर

Image
देहरादून। जेल के गेट से फरार हुए नशा तस्करी के आरोपी को पुलिस ने आज सुबह एक खेत से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते रोज जेल गेट के बाहर कोरोना जांच के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बता दें कि सोमवार को सहसपुर पुलिस द्वारा तीन तस्करों को 519 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिन्हे मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस उन्हे जेल भेजने आयी थी। बताया जा रहा है कि तस्करों को दो होमगार्ड व दो सिपाहियों की निगरानी में जेल भेजा गया था। जिन्होनेे जेल के गेट में पहुंचने के बाद गिरफ्तार तस्करों की मेडिकल टेस्ट सहित अन्य औपचारिकतांए पूरी करानी थी, और वह इसी काम में जुटे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस का ध्यान बंटते ही आरोपी वाहिद वहंा से निकल भागने में सफल हो गया। वाहिद के जेल गेट से फरार होने का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और पुलिस ने उसके ठिकानों व परिचितों के यहंा छापेमारी शुरू कर दी। देर रात से चली इस छापेमारी के बाद पुलिस को आज सुबह सफलता मिली है। पुलिस ने वाहिद को आज सुबह सहसपुर क्षेत्र के एक गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय मेें पेश करने के...

सड़क निर्माण को विधायक निधि से 11 लाख रु देने की घोषणा की

Image
ऋषिकेश। जनकल्याण नव चेतना विकास समिति के तत्वाधान में गुमानीवाला में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर समिति द्वारा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का गैरसेंण को ग्रीष्म कालीन राजधानी विकसित करने को लेकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने गुमानीवाला में आंतरिक 400 मीटर मोटर मार्ग निर्माण के लिए विधायक निधि से 11 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।         सम्मान समारोह के अवसर पर समिति के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने कहा है कि  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के भावनाओं के अनुरूप प्रदेश सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया। उन्होंने इसका श्रेय विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को दिया। उन्होंने कहा है कि श्री अग्रवाल ने हमेशा गैरसैंण को राजधानी स्थापित करने की वकालत की है। समिति के सचिव एवं गुमानीवाला के प्रधान राजेश व्यास ने कहा  कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है उन्होंने कहा है कि गुमानीवाला में विद्युत विभाग द्वारा बंचिंग केवल, का कार्य किया गया है पेयजल आपूर्ति के लिए 22.5 करोड रुपये ...

उत्तराखंड में अपने केंद्रों को फिर से खोलने के लिए तैयार आकाश इंस्टीट्यूट

Image
-एहतियात के तौर पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा -कन्टेनमेंट जोन में मौजूद शाखाएँ फिलहाल बंद रहेंगी -जिन कर्मचारियों के अस्वस्थ होने का जोखिम अधिक है, यानी गर्भवती महिलाओं और 65 साल से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को परिसर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी -फिलहाल, छात्रों के लिए हफ्ते में एक बार क्रमबद्ध तरीके से केवल डाउट क्लासेस का आयोजन किया जाएगा देहरादून। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने आज बेहद सख्त मानक संचालन प्रक्रियाओं  के साथ उत्तराखंड में अपने केंद्रों को फिर से खोल दिया है। एईएसएल द्वारा केंद्र और संबंधित राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। देशभर में मौजूद आकाश इंस्टीट्यूट के सभी केंद्रों में इन दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। फिलहाल, छात्रों के लिए हफ्ते में एक बार क्रमबद्ध तरीके से केवल डाउट क्लासेस का आयोजन किया जाएगा। हालांकि छात्रों को ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, लेकिन ...

क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज को लेकर मैक्स अस्पताल ने जागरूकता अभियान चलाया

Image
-सीओपीडी के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताई देहरादून। क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (फेफड़ो से जुडी बीमारियों) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए देहरादून के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हास्पिटल के छाती रोग विशेषज्ञ ने सीओपीडी के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताई। पल्मोनोलॉजी विशेषज्ञों ने लोगों को इस रोग की पहचान करने के लिए उसके लक्षणों के बारे में जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया तथा इन विशेषज्ञों ने इस रोग को लेकर कायम गलत धारणाओं तथा रोग के सही तथ्यों के बारे में लोगों को जागरूक किया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने फेफडे की इस खास बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए इस मौके पर स्लोगनों और नारों से युक्त गुब्बारे छोडे। बीमारी के बारे में लोगों को जानकारी देने और जागरूक करने के लिए गतिविधि का आयोजन किया गया और इससे बचने के लिए किन निवारक उपायों पर अमल करने की आवश्यकता है इस बारे में जानकारी दी गई। सीओपीडी (फेफड़ो से जुडी बीमारियों)तेजी से बढ़ने वाला एक श्वसन रोग है जो जहरीले, विषाक्त कणों के सांस के जरिए अंदर जाने और प्रदूषण के कारण होता है। पल्मो...

विद्युत दरें बढ़ाने का प्रस्ताव यूपीसीएल का मानसिक दिवालियापनः मोर्चा

Image
    -यूपीसीएल फिर 10 फीसदी विद्युत दरों को बढ़ाने के फेर में -विद्युत चोरी/लाइन लॉस का खामियाजा क्यों भुगते उपभोक्ता!, सरकार करंे हस्तक्षेप     विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही अत्याधिक महंगी बिजली की मार से त्रस्त है, वहीं यूपीसीएल ने विद्युत दरें 10 फीसदी बढ़ाने की तैयारी कर जनता की परेशानियों में इजाफा करने का काम शुरू कर दिया है। यूपीसीएल द्वारा प्रस्तावित विद्युत दरें बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव कुछ दिनों बाद विद्युत नियामक आयोग के समक्ष प्रस्तुत होगा।     पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि पहले ही सरकार ने कई तरह के स्लैब यूनिट्स के आधार पर किए हुए हैं तथा फिक्स्ड चार्जेस भी यूनिट के हिसाब से तय  कर रखे हैं इसके अलावा विद्युत कर इत्यादि लगाकर जनता को लूटने का काम क्या हुआ है।  विभाग द्वारा विद्युत दरें (घरेलू) 2.80रू 3.75 रू 5.15रू 5.90 रुपए प्रति यूनिट तथा  फिक्स्ड चार्जेस 60,95ए 165, 260 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से वसूले जा रहे हैं। नेगी ने कहा कि सरकार...

द हैरिटेज स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Image
देहरादून। त्रै साप्ताहिक क्रिया कलापों के अंतगर्त द हेरिटेज स्कूल द्वारा विभिन्न क्रियाकलाप आयोजित किए गए। इनमें शो एंड टैल, बुक माक्स, जी.के., मैथ्स एंड साइंस, इंग्लिश, ड्रामाटाइज्ड एलोक्यूशन, स्पेलिंग बी, स्पेलिंग डिबेट-जिसका विषय ई लर्निंग, एंड टेक्नोलॉजी था, प्रमुख रहे। सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ अपनी भागीदारी दी। सभी उत्साह वह जोश देखते ही बनता था वास्तव में विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया, जहाँ चाह है वहाँ रहा है।

पहले पंजाब और राजस्थान में बिजली-पानी मुफ्त कराए हरीश रावतः आप

Image
  -उत्तराखंड की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हरीश रावतः रविन्द्र सिंह आनन्द देहरादून। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने हरीश रावत के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो वह 200 यूनिट बिजली और 25 लीटर मुफ्त पानी देंगे। श्री आनंद ने कहा कि हरीश रावत राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव एवं पंजाब के प्रभारी है उन्हें चाहिए कि पहले पंजाब और राजस्थान में लोगों को मुफ्त बिजली पानी उपलब्ध कराएं और फिर उत्तराखंड की बात करें। उन्होंने हरीश रावत को घेरते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी और हरीश रावत स्वयं मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने बिजली और पानी मुफ्त क्यों नहीं दिया उन्होंने कहा इस प्रकार की बयानबाजी कर हरीश रावत सुर्खियां बटोरने का काम एवं जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा की उत्तराखंड की जनता बहुत समझदार है वह हरीश रावत के बरगलाने में आने वाली नहीं है।

बर्फवारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुई औली

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थली औली बर्फवारी के बाद मौसम खुशगवार हो गया है। जिसके बाद औली पर्यटकों से गुलजार हो गयी है। लगभग आधा फीट बर्फ में पर्यटक खूब लुत्फ उठा रहे हैं। स्कीइंग के लिए सबसे मुफीद माने जाने वाली औली इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। उत्तराखण्ड की खूबसूरत शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में जहां तहां पर्यटक बर्फ से खेलते हुए दिखाई देते हैं। पिछले दिनों पहाड़ों में काफी बारिश और बर्फबारी हुई थी जिसके बाद मौसम में काफी बदलाव आ गया है। हालांकि इन दिनों मौसम साफ है। औली और गौरसो बुग्याल में करीब 8 इंच से लेकर आधा फिट बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। वही औली टॉप से ऊपर गोरसों बुग्याल तक आधा से एक फीट बर्फ की चादर बिछी हुई है। बर्फबारी की खबर मिलते ही बदरीनाथ और जोशीमठ आये हुए पर्यटकों ने औली का रूख किया। अब तक सूनी पड़ी औली दोपहर तक रोप वे और चीयर कार में पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हो गई। काफी टूरिस्ट औली की बर्फीली वादियों का दीदार करने औली पहुुंचे। बर्फवारी के बाद क्षेत्र के पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी लौट आई है। एडवेंचर टूर ऑपरेटर संघ जोशीमठ के सचिव संतोष कुंवर कहते हैं...

सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत कराने पर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आईडीपीएल सिटी गेट से बैराज कॉलोनी एवं बीस बीघा-मीरा नगर मुख्य मार्ग के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 76 लाख रुपए स्वीकृत कराए जाने पर आज भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यरविंद्र राणा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया। बता दें कि आईडीपीएल सिटी गेट से बैराज कॉलोनी तक 3 किलोमीटर मोटर मार्ग का नवीनीकरण 1 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से किया जाना है जबकि बीस बीघा-मीरा नगर मुख्य मार्ग के 2 किलोमीटर मोटर मार्ग का डामरीकरण 30 लाख रुपये की लागत से किया जाना है।जिसके लिए आज आईडीपीएल, बीस बीघा एवं मीरा नगर के स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता एवं दायित्व है। उन्होने कहा कि क्षेत्र का चैमुखी विकास करने के लिए वह प्रयासरत है। अग्रवाल ने कहा कि जनता का सहयोग एवं आशीर्वाद ही है कि वह पूरी तनमयता से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास करने के लिए समर्पित हैं।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में सड़क...

सुरक्षा जवानों की भर्ती मेलों का आयोजन 21 से 30 नवम्बर तक

रूद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी आर0के0 पन्त ने बताया कि जिले के समस्त विकास खण्डों में एस0आई0एस0 सिक्योरिटी (एस0आई0इण्डिया लिमि0) देहरादून द्वारा सुरक्षा जवानों की भर्ती मेलों का आयोजन विकास खण्ड स्तर पर 21 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया जा रहा है। उन्होने बताया विकास खण्डों व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता न्यूनतम 10वीं पास, आयु 21 से 37 वर्ष, ऊचांई न्यूनतम 168 सेमी0 तथा वजन न्यूनतम 56 किग्रा0 एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना अनिवार्य है। उन्होने बताया इच्छुक अभ्यार्थी समस्त दस्तावेजों की फोटोकाॅपी, 01 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकाॅपी के साथ पंजीयन शुल्क रू0 350ध्- के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होंगे। उन्होने बताया चयनित अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर एस0आई0एस0 इण्डिया लिमिटेड में स्थायी नियुक्ति दी जायेगी। उन्होने बताया नियुक्ति के बाद सुरक्षा जावानों को रू0 12000 से 14000 रू0 मासिक मानदेय के साथ ही पी0एफ0, ग्रेच्युटी, बोनस, ई0एस0आई0 द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्वि व प्रमोशन एवं रहने, खाने आदि क...

हरीश रावत के बयान हास्यास्पद, सत्ता में वापसी के लिए बेचैन कांग्रेस अब जनता को भ्रमित करने पर उतरीः भाजपा

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली में केजरीवाल फार्मूले की नकल करते हुए उत्तराखंड में मुफ्त बिजली और पानी देने की घोषणा और भाजपा पर अभिव्यक्ति पर प्रहार के बयानों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस नेताओं की सत्ता को लेकर छटपटाहट और बौखलाहट का प्रमाण है।     भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के फार्मूले पर लोगों को मुफ्त बिजली और पानी देने के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब कांग्रेस नेता सत्ता प्राप्त करने के लिए इतने बेचैन हो गए हैं कि अब वह अरविंद केजरीवाल का अनुसरण करते हुए उत्तराखंड की जनता को भ्रमित करने व कच्चे लालच देने पर उतर आए हैं लेकिन उत्तराखंड की जनता कांग्रेस नेताओं के प्रपंच को पूरी तरह समझती है।     उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस स्वयं सत्ता में थी और श्री रावत मुख्यमंत्री भी थे  तो उन्होंने प्रदेश की जनता के हित में कोई कार्य नहीं किया ।अब उत्तराखंड में बिल्कुल हाशिए पर आ गई कांग्रेस के...

जल्द लगेगी मसूरी में अटल जी की प्रतिमाः विधायक जोशी

Image
देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से उनके यमुना कालोनी स्थित कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को हल करने का अनुरोध किया। विधायक जोशी ने अवगत कराया कि मसूरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण एवं वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू नहीं होने से गरीब जनता को अत्यधिक परेशानी हो रही है। उन्होनें वन टाइम सेटेलमेंट को लागू करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास निर्माण के कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करवाने का अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने शहरी विकास मंत्री को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा पूर्व में घोषणा की गयी थी कि मसूरी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जाऐगी। विधायक जोशी ने कहा कि अटल जी का मसूरी से अत्यधिक लगाव था, वह कई बार मसूरी आये थे। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया कि जल्द ही एमडीडीए के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगायी जाऐगी और प्रधानमंत्री आवास योजना एवं वन टाइम सेटलमेंट योजना को भी अतिशीघ्र लागू किया जाऐगा।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दीं

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज मीडिया से जुड़े सभी प्रेस कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में श्री अग्रवाल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है और इसका स्वतंत्र व निष्पक्ष रहना बहुत आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के रूप में मीडिया की अहम भूमिका है और देश की आजादी में भी मीडिया का अहम योगदान रहा है।उन्होंने कहा हैं कि आधुनिक तकनीक के साथ पत्रकारिता में तेजी से बदलाव आ रह हैं और इन्होंने कई नैतिक चुनौतियां भी प्रस्तुत की हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर की विभिन्न चुनौतियों के दृष्टिगत मीडिया की भूमिका और अधिक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो जाती है।

ऋषिकेश नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रहे सुरेश चंद्र शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया

Image
ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद ऋषिकेश के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सुरेश चंद्र शर्मा के आकस्मिक निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट प्रकट की एवं उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।     श्री अग्रवाल ने कहा कि डॉ सुरेश चंद शर्मा ने जीवन पर्यंत राष्ट्र विचारों से ओतप्रोत होकर समाज हित में कार्य किया। उनके निधन से अपूर्ण क्षति हुई है स श्री अग्रवाल ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें

शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में स्मृति द्वार बनेगाः प्रेमचंद अग्रवाल

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने शहीद राकेश डोभाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्पीकर अग्रवाल ने घोषणा की है कि ऋषिकेश विधानसभा में शहीद राकेश डोभाल की स्मृति में विधायक निधि से स्मृति द्वार  का निर्माण किया जाएगा, जबकि भूमि उपलब्ध होने पर शहीद की स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए शहीद स्मारक का भी  निर्माण किया जाएगा।     श्री अग्रवाल ने कहा कि शहीद राकेश डोभाल ने अपनी शहादत देकर भारत का गौरव बढ़ाया है, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान की इस प्रकार की कायराना हरकत का जवाब निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा  उत्तराखंड के सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देश की आन, बान और शान के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया हैस उन्होंने कहा है कि शहीदों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी ऋषिकेश के अनेक जवान सेना में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए शहीद हुए हैं उनके स्मृति में भी ऋषिकेश में स्मृति द्वार के निर्माण विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम च...