राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि नवरात्रि केवल मातृ शक्ति की उपासना का पर्व नहीं है, बल्कि यह आत्मानुशासन, अंतःकरण की शुद्धि और मन की एकाग्रता को सुदृढ़ करने का अवसर भी प्रदान करता है। राज्यपाल ने कामना की है कि मां दुर्गा की कृपा से यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे, और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।