डीएम ने बेस चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

पिथौरागढ़। बेस चिकित्सालय के संचालन का कार्य गतिमान है इसी क्रम में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बेस चिकित्सालय में ओपीडी यूनिट शुरू हो गयी है, 03 डायलिसिस मशीन शुरू हो गई है और 04 डायलिसिस मशीन का इंस्टॉलेशन कार्य किया जा रहा है। बेस अस्पताल में नियुक्त डॉक्टरों द्वारा बेस आ रहे मरीजों का उपचार भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जल्द ही बेस चिकित्सालय को 12 डॉक्टर मिलने वाले हैं, जिनके आने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया जाएगा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा