जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 25 दिसंबर को
िहरी। 25 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे से नगर पालिका परिषद नरेन्द्रनगर के टाउन हॉल नरेन्द्रनगर में विभिन्न आयु वर्ग में (अन्डर 10 वर्ष, अन्डर-10-11, अन्डर-12-13, अन्डर-14-15, अन्डर- 16-18, अन्डर-20) बालक/बालिकाओं की जिला स्तरीय कराटे (काता एवं कुमिते) प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढवाल संजीव कुमार पौरी ने बताया कि जिला प्रशासन टिहरी गढवाल के मार्ग दर्शन में जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढवाल द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक खिलाडियों को जन्म तिथि प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा विद्यालय निर्गत टीम की सूची अभिलेख साथ लाने होंगे। उन्होंने कहा कि खेल विभाग टिहरी गढवाल द्वारा विभागीय मानकानुसार प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को बस से आने-जाने का यात्रा भत्ता, अनुसांगिक व्यय, भोजन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, विभागीय मानकानुसार विजेता एवं उप विजेता खिलाडियों को आकर्षक पुरूस्कार की सुविधा प्रदान की जायेगी।