दस लाख की स्मैक सहित एक दबोचा

नैनीताल। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को कल देर रात खासी सफलता हाथ लगी है। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को दस लाख की स्मैक सहित धर दबोचा गया है। जानकारी के अनुसार गत देर शाम कोतवाली लालकुंआ व एसओजी टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थाे सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में चौकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को सुभाषनगर बैरियर से 100 मीटर आगे सडक पार घोडानाला की तरफ लालकुआ से एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तोक वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेरकर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 106.90 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना नाम नासिर उर्फ गुड्डू पुत्र अशरफ निवासी अफजलगढ़ रामपुर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं संजय कुमार के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति अधिक पैसा कमाने के लालच में स्मैक के धन्धे में लगभग 6कृ7 महीने से लिप्त था तथा अपने साथी मेहराज पुत्र गुलाम निवासी ग्राम जूठिया थाना शहजादनगर रामपुर उ.प्र. से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी, लालकुआ, अल्मोड़ा तथा पिथौरागढ के छात्राओं एवं युवाओं को स्मैक बेचता था। बरामद स्मैक की कीमत दस लाख रूपये बतायी जा रही है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा