पैथोलॉजी दिवस मनाया गया
देहरादून। आईएपीएम उत्तराखंड चौप्टर और पैथोलॉजी विभाग दून मेडिकल कॉलेज की ेओर से पैथोलॉजी दिवस मनाया गया। पैथोलॉजी में समकालीन बदलाव एवं उनके महत्व पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। मुख्य अतिथि एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रोफेसर हेमचन्द्र पाण्डेय और दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में पैथालॉजी का अहम योगदान है। एम्स से आए प्रोफेसर संजीव किशोर, एसजीआरआर से आई प्रोफेसर सीमा आचार्य, एचआईएमएस से आईं प्रोफेसर अनुराधा कुसुम ने पैथोलॉजी में आए बदलाव पर व्याख्यान दिया। पैथोलॉजी के एचओडी प्रो. नवीन चंद्र थपलियाल ने सभी का आभार जताया और विभाग में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान एमबीबीएस के छात्रों के बीच कई प्रशनोत्तरी समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान गायनी एचओडी डा. चित्रा जोशी, डा. नीलिमा बहल आदि मौजूद रहे।