प्रदेश में सात नए कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को सात कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 344050 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को तीन जिलों में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में सबसे अधिक चार संक्रमित मिले हैं। वहीं हरिद्वार में एक और नैनीताल जिले में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 11 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 330315 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 173 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.9 प्रतिशत दर्ज की गई है। उत्तराखंड महोत्सव के तहत कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ाने के लिए शुरू किया गया टीकाकरण महाअभियान निर्धारित लक्ष्य से आधे पर ही सिमट गया। हालांकि, जिला प्रशासन का कहना है कि शत प्रतिशत टीकाकरण शीघ्र पूरा किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से उत्तराखंड महोत्सव पर आठ नवंबर से टीकाकरण महाअभियान शुरू किया गया था। यह टीकाकरण महाअभियान 14 नवंबर तक जनपद भर में चला। अभियान के दौरान हर दिन डेढ़ सौ से लेकर पौने दो सौ तक कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए जाते थे। जिसमें प्रत्येक दिन का 15 हजार का लक्ष्य कोरोना टीकाकरण का रखा गया था। सात दिन का लक्ष्य एक लाख पांच हजार निर्धारित किया गया था। ताकि कोरोना की प्रथम डोज से वंचित लोगों के साथ ही दूसरी डोज भी अधिक से अधिक लोगों को लगाई जा सके। मगर 15 हजार का लक्ष्य सप्ताह के एक भी दिन पूरा नहीं हो सका। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड महोत्सव में 56 हजार लोगों को ही टीकाकरण किया जा सका है। ऐसे में अपने एक लाख पांच हजार के टारगेट से स्वास्थ्य विभाग 49 हजार टीकों से पीछे रह गया है। हालांकि, स्वास्थ्य का कहना है कि अभियान के दौरान टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ा है, क्योंकि सामान्य दिनों में पांच हजार के आसपास ही औसतन टीकाकरण हो पा रहा था।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा