संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है इगास लोक पर्वः अग्रवाल

ऋषिकेशा। जोगीवाला माफी एवं चक जोगीवाला ग्राम सभाओं के महिला मंगल एवं नवयुवक मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम इगास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि यह लोक पर्व लोक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है और इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने चाहिए स उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को इगास पर्व की शुभकामनाएं दी। चक जोगीवाला स्थित नव दुर्गा मंदिर के परिसर में आयोजित लोक पर्व इगास महोत्सव के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सहित स्थानीय लोगों ने हर्षाेल्लास के साथ भैलो खेला एवं पारंपरिक लोक गीतों पर जमकर झूमे।महोत्सव का विशेष आकर्षण युवक मंगल दल एवं महिला मंगल द्वारा तैयार किए गए गढ़वाली व्यंजन का लोगों ने जमकर आनंद लिया। इस बीच महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल द्वारा गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि इगास लोक पर्व एवं संस्कृति के संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे पूर्वजों की धरोहर व पर्वतीय संस्कृति की विरासत है।हमें अपने लोकपर्वाे व संस्कृति को संरक्षित रखने की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की इगास पर्व का संदेश स्पष्ट है कि इस दिन सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना,वंचितों के आंचल में भी हर्ष-उल्लास व पकवान-मिष्ठान्न सुनिश्चित करना और इससे भी बढ़कर यह अंधकार को दूर करने के लिए अंत तक प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि ईगास पर्व पर भैलो खेलने की परंपरा है। भैलो को अंधेरे में उजाले का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, ग्राम प्रधान सोबन सिंह केंतुरा, रविंद्र राणा, प्रधान चमन पोखरियाल, देवेंद्र नेगी, भगवान सिंह महर, कमलदीप कौर, अमर खत्री, उत्तरा कलूडा, चमन पोखरियाल, महिला मंगल दल की अध्यक्ष सुशीला देवी, सुनीता जेटुड़ी, युवक मंगल दल के प्रमोद रावत, जगमोहन सिंह विजय जुगरान, विजय बिष्ट, अरुण बडोनी, राजेंद्र पांडे, विजेंद्र मोघा, राजवीर रावत, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा