युवाओं का भविष्य कांग्रेस में ही सुरक्षितः जोशीे

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि युवाओं का भविष्य कांग्रेस में ही सुरक्षित है कांग्रेस युवाओं को सपने नहीं बेचती बल्कि उनको रोजगार से जोड़ती है नवीन जोशी ने आज यह बात कैंट विधानसभा के अपने कैंप कार्यालय में युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराने के अवसर पर कही जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को सिर्फ छलने का काम किया और चुनाव में युवाओं का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव जीतने के लिए किया लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कैंट विधानसभा का युवा पूरे कैंट विधानसभा में बदलाव लाकर अपना बदला लेगा जोशी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के अंदर विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप हो चुका है लेकिन भारतीय जनता पार्टी चुनाव मोड पर आ चुकी है उसका ध्यान प्रदेश के विकास की ओर नहीं है और नहीं युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्होंने कोई नीति बनाई जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को 2022 में सत्ता गवांकर भुगतना पड़ेगा जोशी ने कहा कि हम पूरे कैंट विधानसभा के अंदर सदस्यता अभियान चलाकर 30,000 युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि यह समय बदलाव का है प्रदेश का युवा अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार आएगी तो सबसे पहले कांग्रेस सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेगी इस अवसर पर कैंट विधानसभा के दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस मैं विश्वास व्यक्त करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करी इस अवसर पर अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक वह पूर्व राज्य मंत्री मनीष कुमार नागपाल ने युवाओं का कांग्रेस परिवार में माला पहनाकर स्वागत किया उन्होंने कहा कि यह समय भारतीय जनता पार्टी से उनके साडे 4 साल के कामों का हिसाब मांगने का है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कुछ भी ऐसा काम नहीं हुआ जिसको हम भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धि कह सकें उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज सभी युवा यह संकल्प लें कि आने वाले चुनाव में हम भारतीय जनता पार्टी को बाहर का रास्ता दिखा कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने का संकल्प लेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता ट्विंकल अरोरा, पायल बहन के सी त्रिपाठी, मंजू त्रिपाठी, विक्की नायक, अनुराग चकोतरा, मनोज तालियांन, फिरोज मोंटी, रहमान अली, कबीर मलिक, विनय कुमार, चुन्नू कुमार, हिमांशु, आरव जोशी, मनीष जोशी, शुभम जोशी व शुभम रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा