गुरुद्वारा पटेलनगर के हरमोहिंद्र सिंह पुनः प्रधान चुने गये
देहरादूना। गुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब, पटेलनगर में हुए चुनाव में सर्वसम्मति से स. हरमोहिंदर सिंह को दुबारा प्रधान चुना गया।
गुरुद्वारा साहिब में आम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चुनाव प्रक्रिया को पूरा करते हुए चुनाव करवाये गये। संगत ने स. मनजीत सिंह एवं स. हरमोहिंदर सिंह के नाम प्रस्तावित किये, स. हरमोहिंदर सिंह को संगत ने दो तिहाई से अधिक मत देकर दुबारा उन्हें प्रधान चुन लिया। जयकारों के साथ हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने गुरु घर से सरोपा देकर सम्मानित किया एवं उपस्थित संगत ने उन्हें वधाई एवं शुभकामनायें दी। उनका कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा। इस अवसर पर चुने गये प्रधान स. हरमोहिंदर सिंह ने कहा कि वे बाकी पूरी कमेटी का गठन कुछ ही दिनों में कर के संगत को इस की सूचना दे दी जाएगी।