केंद्रीय विद्यालय आईआईपी में मना हिंदी दिवस समारोह

देहरादून। केंद्रीय विद्यालय आईआईपी में हिंदी दिवस एवं पखवाड़ा समारोह का आयोजन हर्षाेल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्या मिक्की खुल्बे ने दीप प्रज्वलन एवं मां भारती के चरणों में पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के छात्र छात्राओं ने हिंदी दिवस के ऊपर कविताओं एवं आलेखों को प्रस्तुत किया। हिंदी दिवस के अंतर्गत अगली प्रस्तुति में विद्यालय के सामाजिक अध्ययन शिक्षक अमित कपरवान ने नागरी लिपि की वैज्ञानिकता विषय के ऊपर शोध परक एवं प्रभावी वक्तव्य दिया। इन्होंने हिंदी वर्णमाला की ध्वनि व्यवस्था एवं उसकी वैज्ञानिकता को विभिन्न उदाहरणों के द्वारा छात्रों को समझाया। कार्यक्रम के आखिर में विद्यालय प्राचार्या मिक्की खुल्बे ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सभी को हिंदी पढ़ने, लिखने एवं सीखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर हिंदी अध्यापक राजेश कुमार ने किया एवं उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को हिंदी में रोजगार के अवसर विषय के ऊपर संबोधन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा