आपदा प्रभावित ओली गांव केसरवाला का एडीएम ने किया निरीक्षण
देहरादून। जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा सभी मजिस्ट्रेट एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक कार्यालय दिवस में किये गये कार्यों की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ओली गांव केसरवाला निवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा केसरवाला में बादल फटने व भारी वर्षा के कारण हुए भूकटाव से निजी, ग्राम समाज, वन विभाग, लोनिवि की सम्पत्ति को नुकसान होने की शिकायतों पर आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्र द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ओली गांव केसरवाला का संयुक्त निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि जिलाधिकारी को उक्त क्षेत्र में करवाये जाने वाले सुरक्षा कार्यों तथा इनका निर्माण एवं सरंक्षण जिस मद में सम्भव है का पूर्ण विवरण प्रेषित किया जा सके।
इसी प्रकार जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान द्वारा समाज कल्याण अधिकारी एवं पुलिस विभाग की टीम के साथ गुजराती बस्ती (खुड़बुड़ा) में इनलाईटमैंन्ट फिलेशिप नशामुक्ति केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र में कई अनियमितताएं पाई गयी जिनमें प्रत्येक मरीज का उपचार का ब्यौरा न होना, केन्द्र में क्षमता से अधिक मरीज भर्ती होना, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था न होना, केन्द्र में जिस स्थान पर मरीजों को भर्ती किया गया है में वेन्टिलेशन की उचित व्यवस्था न होना, तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने संबंधी अनियमितताएं पाई गयी, जिस पर उन्होंने उक्त केन्द्र के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की जा रही है।