नरेंद्रनगर कॉलेज में पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम का पोषण प्रबंधन पर व्याख्यान आयोजित

देहरादून/नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के बीएससी गृह विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम का पोषण प्रबंधन विषय पर जागरुकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन भावना बिष्ट कंसलटेंट डायटीशियन द्वारा महिलाओं में पी सी ओ एस से संबंधित समस्याएं, उनका निदान एवं इसके पोषण प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सपना कश्यप के द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया गया तथा उनके द्वारा रिप्रोडक्टिव हैल्थ के आंकड़ों को भी साझा किया गया।कार्यक्रम में प्रो प्रीति कुमारी, विभागाध्यक्ष ग्रह विज्ञान विभाग, एस डीएसयू विविश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों को पोषण एवं व्यायाम के बीच संतुलन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इस पर ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम आयोजक डॉ सोनी तिलारा द्वारा किया गया। व्याख्यान में विभिन्न संस्थानों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा