दो माह में क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करें विभागः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यालय में पीएमजीएसवाई एवं एनएच के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत एवं रख-रखाव के कार्य दो माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही क्षेत्र के मोटर पुलों के अधूरे निर्माण को भी जल्द पूरा करने को कहा। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों के मरम्मत एवं नवीनीकरण को लेकर पीएमजीएसवाई एवं एनएच के अधिकारियों की बैठक में सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पीएमजीएसवाई को आपदा मद एवं अनुरक्षण मद से करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की गई है बावजूद इसके सड़कों का नवीनीकरण का कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि दो माह के भीतर मोल्काखाल-टीला 13 किमी, मजरामहादेव-सौड 10किमी, चाकीसैंण-जाख 4 किमी, तिरपालीसैंण-डुंगरी 12 किमी, नलाई-चुठानी 12 किमी सड़ाकें की मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य किसी भी सूरत में दो माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों की माली हालत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मांग के सापेक्ष केन्द्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से पूरे प्रदेश के लिए 50 प्रतिशत धनराशि स्वीकृत हो पाई है। इसके अलावा उत्तराखंड शासन द्वारा अभी तक केन्द्र से प्राप्त धनराशि जारी नहीं की गई है जिस कारण सड़कों की नवीनीकरण कार्य में देरी हो रही है। डॉ. रावत ने एनएच के अधिकारियों को श्रीनगर में मरीन ड्राइव का कार्य शीघ्र शुरू करने, स्वीत के पास वैकल्पिक मोटर मार्ग का सर्वे कर डीपीआर तैयार करने तथा स्वीत बैंड के पास सड़क का एलाइमेंट सही करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य अभियंता यूआरआरडीए के. पी. उप्रेती, अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई एस. के. बसलियाल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई एम.एस. यादव, वी.डी. जोशी, आर.सी मिश्रा, अरूण बहुगुणा, नवनीत पांडे, सहायक अभियंता राजीव शर्मा, मनोज रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा