कुर्मांचल परिषद व पतंजलि योगपीठ ने सीएम के जन्मदिवस पर किया हवन

देहरादूना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर कुर्मांचल परिषद और पतंजलि योगपीठ द्वारा जामुनवाला में पूजा, हवन व यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर वृक्षरोपण भी किया गया। सभी ने सीएम के उत्तम स्वास्थ व दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश रावत ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की व उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा, प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नई बुलंदिया छुएगा यह आम जनता को विश्वास है और उनके जन्मदिन पर उनको सभी प्रदेशवासियों की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई। इस अवसर पर कर्नल राजेंद्र सिंह धामी, राधा धामी, बबीता साह, पूजा नौटियाल, पवन डबराल, विकास धामी, अनिल चंद्र, आकाश कुमार, हनसा राणा, पुष्पा राणा, आशा धामी, सुमित्रा बिष्ट, शिखा धामी, गोदावरी धामी, विमला धामी, हिम्मत सिंह भंडारी, शेर सिंह राणा, विकास धामी व अन्य परिषद व योगपीठ से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा