सड़कों को गड्ढामुक्त करने के दिए निर्देश

देहरादून। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आनन्द बर्द्धन ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने हेतु एक बैठक ली। बैठक में बरसात तथा अन्य विकास योजनाओं के कारण सड़क पर हुए गड्ढों से यातायात में होने वाली असुविधा तथा जाम की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गयी। अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए कि लोक निर्माण विभाग व नगर निकायों द्वारा 15 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक चरणबद्ध रूप से सड़कों को गड्ढामुक्त करना सुनिश्चित करें। बैठक में संबंधित जिलाधिकारियों को सड़कों को गड्ढामुक्त करने से संबंधित साप्ताहिक/नियमित समीक्षा करने तथा प्रगति से शासन को अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण के अतिरिक्त सचिव, वित्त/नगर विकास/आवास/आपदा प्रबन्धन, एम.डी.डी.ए., मुख्य नगर अधिकारी विभागाध्यक्ष लोक निर्माण/आवास उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा