धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित

देहरादून/नरेंद्रनगरा। श्रीदेव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर के तत्वाधान में आज धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय कण्डामय डौर में कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। महाविद्यालय के कॉमर्स फैकल्टी भवन के द्वितीय तल पर आयोजित वैक्सीन कैंप में समाचार लिखे जाने तक 60 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमे महाविद्यालय के छात्रों के अलावा निकटवर्ती गांव कांडा के ग्रामीणों, निर्माणाधीन महानन्दा परियोजना के कार्मिक एवं श्रमिक शामिल हैं। डा. दीपाली के नेतृत्व में आयोजित इस वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीनेशन का कार्य एएनएम सुलोचना वोहरा द्वारा किया गया। टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के लिए वेक्सीनेटर अमित कोठरी, हिना एवं अंजू कंडियाल की टीम मौजूद रही. वैक्सीनेशन कैंप की सफलता के लिए क्षेत्रीय आशा कार्यकत्री एकता पुंडीर का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्रों एवं वैक्सीन लगाने वालों की मौजूदगी से चहल पहल बनी रही। वहीं कोविड नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया गया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा