उद्योगों में राज्य के युवाओं को प्राथमिकता देने का किया आग्रह

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी के अध्यक्ष कैप्टन (रिटा.) जे.बी. कार्की ने भेंट की। भेंट के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने, उत्तराखण्ड के उद्योगों में राज्य के युवाओं को पहले प्राथमिकता देने एवं विभिन्न प्रमाणपत्रों को जारी करने के लिए प्रक्रिया को सरल करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी बिन्दुओं पर गम्भीरता से विचार किया जायेगा और उनका उचित समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। राज्य में अनेक विभागों में नई विज्ञप्तियां निकाली गई हैं। लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा