कोटड़ा बिरसनी में मकान का एक हिस्सा गिरा, दो बच्चे मलबा में दबे

देहरादून। विकासनगर के कोटड़ा बिरसनी गांव में एक मकान का हिस्सा अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान बच्चे मलबे में दब गए। एसडीआरएफ की टीम ने एक बच्चे को मलबे से निकाल लिया है। जबकि दूसरे बच्चे का रेस्क्यू जारी है। हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे नवनिर्मित मकान के पिलर धंस जाने के कारण हुआ। दोनों बच्चे कोटड़ा बिरसनी में नए मकान के नीचे पुराने मकान की छत पर खेल रहे थे। इस दौरान अचानक नए मकान का पिलर धंस गया और मकान भरभराकर गिर गया। दोनों बच्चे मलबे के बीच फंस गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सहसपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने मकान के पीछे से सुरंग खोदकर एक आठ वर्षीय बच्ची आस्था को सुरक्षित बाहर निकाला। लेकिन दूसरा छह वर्षीय बालक आरव अभी भी मलबे में फंसा है। ग्रामीणों ने बताया कि मकान में प्लास्टर का काम गतिमान था, लेबर ने भी इस दौरान भागकर जान बचाई। इस दौरान घर के अन्य सदस्य बाहर थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा