एमडीडीए कालोनी ट्रांसपोर्ट नगर फेज 2 में आयोजित हुआ वैक्सीनेशन कैंप
देहरादूना। एमडीडीए कालोनी, ट्रांसपोर्ट नगर फेज 2 में विधायक धर्मपुर विनोद चमोली के विशेष प्रयास से मुफ्त वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप मंे 226 कालोनी निवासियों व अन्य लोगों को कोविशिल्ड 18$में प्रथम डोज लगाई गई। इस कैंप के आयोजन में एनएमएस सूरज सिंह रावत, अमन, काजल बिष्ट, प्रतीक्षा, काजल राणा व कालोनी निवासी कमलेश द्विवेदी, सुनील नौटियाल, संजय रावत, वर्मा जी, प्रदीप पोखरियाल, शिवम बिष्ट, अमन, योगेश्वर डोभाल, बिष्ट जी का विशेष सहयोग मिला।