सहायक वन कर्मचारी संघ ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

टिहरी। सहायक वन कर्मचारी संघ टिहरी शाखा के पदाधिकारियों ने बीते शनिवार को टिहरी आये जिले के प्रभारी एवं वन पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को अपना चार सूत्रीय मांग सौंपा। सहयक वन कर्मचारी संघ के संगठन जिलाध्यक्ष अजयपाल पंवार ने कहा कि सहायक वन कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों के निस्तारण की मांग करते आ रहें हैं, लेकिन मांगों का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने प्रभारी मंत्री को सौंपे ज्ञापन में वन कर्मियों को पुलिस कर्मचारियों की भांति वर्दी धुलाई, जोखिम भत्ता, मानव एंव वन जीव के बीच संघर्ष तथा वनाग्नि रोकने के दौरान शहीद हुये वन कर्मियों को पुलिस के सम्मान सम्मानित किये जाने की मांग की। साथ ही शहीद वन कर्मचारियों के उनके आश्रितों को अनुग्रह राशि प्रदान करने, वन दरोगा एंव वनारक्षियों को समय-समय पर पदोन्नत किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संगठन सचिव राम स्वरुप विजल्वाण,ओम प्रकाश कुकरेती, लक्ष्मण सजवाण, जय सिंह कंडारी, रमेश थपलियाल, रोशल लाल, राजेंद्र सिंह पंवार, दीपक रजवार, गुड्डी देवी आदि शामिल थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा