कारड़ा कंस्ट्रक्शंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस शेयर्स जारी की घोषणा की

देहरादून। बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध कारड़ा कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड (केसीएल) (बीएसईः 541161य एनएसईः काराड़ा), एक अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर कम्पनी है। 14 जुलाई 2021, को सम्पन्न कम्पनी की बोर्ड मीटिंग में कम्पनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 4ः1 के अनुपात में बोनस शेयर्स जारी करने का प्रस्ताव रखा । अर्थात 1 रुपये के प्रत्येक फुली पेड (पूर्णतः रकम चुकाए गए) इक्विटी शेयर के लिए चार इक्विटी शेयर, शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन। कम्पनी समय पर बोनस शेयर्स को प्राप्त करने की पात्रता रखने वाले निर्धारित शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट की सूचना प्रदान करेगी। 31 मई, 2021 को सम्पन्न मीटिंग में, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयर से 1 रुपये फेस वैल्यू तक के शेयर के सब डिवीजन का अनुमोदन किया था। इन दोनों ही प्रकरणों के संदर्भ में सदस्यों की सहमति आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में तय की जाएगी। इसके पूर्व, पिछले महीने, कम्पनी ने 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष तथा तिमाही के शानदार परिणामों की घोषणा की थी। इसके अनुसार वित्तीय वर्ष 20-21 की चैथी तिमाही (चतुर्थ तिमाही) के लिए कम्पनी के सकल लाभ में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 240 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ था। इसके पीछे लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर में होने वाली मजबूत रिकवरी थी। कम्पनी का सकल लाभ वित्तीय वर्ष 21 की तीसरी तिमाही के 3.74 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 21 की चैथी तिमाही में 240 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ बढ़कर 12.65 करोड़ रुपये हो गया। 31 मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के लिए कम्पनी का कुल राजस्व वित्तीय वर्ष 20 के 118.33 करोड़ रुपये की तुलना में वित्तीय वर्ष 21 में 8.50 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ बढ़कर 128.46 करोड़ रुपये हो गया। वित्तीय वर्ष 21 में सकल लाभ बहुत सुधार हुआ और यह 9.55 करोड़ रुपये (वित्तीय वर्ष 20) की तुलना में 111 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20.18 करोड़ (वित्तीय वर्ष 21) पर पहुंच गया। ईपीएस भी 1.55 रुपये (वित्तीय वर्ष 20) से बढ़कर 3.28 रुपये (वित्तीय वर्ष 21) पर पहुँचा।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा