संत मोरारी बापू ने जरुरतमंद तीर्थपुरोहितों को दी राशन किटें
टिहरी। प्रसिद्ध कथा वाचक संत मोरारी बापू की ओर से आर्थिक संकट झेल रहे तीर्थपुरोहितों के परिवारों सहित क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित की गई। संत मोरारी बापू ने बीते दिनों देवप्रयाग स्थित पतंजलि सेवाश्रम में नौ दिवसीय मानस देवप्रयाग के नाम से रामकथा की थी। बदरीनाथ धाम से आजीविका चलाने वाले तीर्थ पुरोहित परिवार दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट झेल रहे हैं। संत मोरारी बापू की ओर से तीर्थ नगरी देवप्रयाग सहित निकटवर्ती करीब 30 गांवों में 4250 राशन किट वितरित की गई। बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल द्वारा इस सहायता के लिए संत मोरारी बापू का आभार जताया गया है। पौड़ी और टिहरी जिला स्थित गांवों तक वाहनों के जरिये राशन किट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई गई।