स्पीकर अग्रवाल ने 60 निर्धन, असहाय एवं दिव्यांगों को आर्थिक सहायता के चेक बांटे

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को बैराज स्थित अपने कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 60 निर्धन, असहाय एवं दिव्यांगजनों को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 3 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित बुजुर्ग लोगों को सम्मानित भी किया वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से रोकथाम के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करते हुए जागरूक किया।विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विधवा, विकलांग आदि जरूरतमंद लाभार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से राहत राशि का वितरण किया जाता है।उन्होंने कहा कि न केवल ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र बल्कि प्रदेश में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के माध्यम से गरीब, जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार द्वारा संचालित योजना का हिस्सा नहीं है।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. इसलिए त्वरित सहयोग के रूप में यह राशि उनके कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस अवसर पर हरिपुर कला के साधनानंद जी महाराज, सीमा रानी, विनोद भट्ट, राजेश व्यास, गोविंद सिंह रावत, शैलेंद्र रांगड, पार्षद विरेंद्र रमोला, प्रज्ञा रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा