सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 31 कौलागढ़ में भारतीय जनता पार्टी महानगर कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने कैंट विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम में कार्य करने वाले फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को पीपी किट, सैनिटाइजर, सील्ड मास्क, भाप लेने वाली मशीन वितरित कर सम्मानित किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि आज जब सारा विश्व वैश्विक महामारी के दौरा से गुजर रहा है ऐसे में आप लोग कोरोना वारियर्स बनकर कार्य कर रहे हैं। समाजसेवी सागर गुरंग ने कहा पूरा भारत वर्ष आज वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में है ऐसे में कोरोना वारियर्स फ्रंटलाइन पर लोगों को सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद संविदा गुरंग ने अपील की कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करें, घरों में रहें, सुरक्षित रहें जिससे वैश्विक महामारी से हम लोग तुरंत बाहर आ सकें। कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे। सम्मानित होने वालों में राजेश, मुकेश, किरण, सुशीला, विमला, कुसुम, विक्की, शुभम, सावित्री आदि शामिल हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा