दून हाट में आप कर सकते हैं मनपसंद चीजों की खरीददारी

देहरादून, गढ़ संवेदना न्यूज। उत्तराखंड हथकरघा हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा प्रदेशवासियों को कोरोना काल के बाद एक बहुत ही अहम खुशखबरी दी जा रही है जिसके तहत आज से आईटी पार्क में दून हाट शुरु हुआ। दून हाट में अब आप एक ही जगह पर अपनी मनपसंद चीजों की खरीददारी कर सकेंगे। देहरादून के आईटी पार्क में आज से शुरू हुए इस हाट में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए उत्तराखंड के शिल्पी संस्थाओं एवं बुनकरों का सामान आपको बहुत ही उचित दर पर खरीदने को मिलेगा। इस हाट में शॉल, पंखी, रिंगाल के उत्पाद, मुंज घास के उत्पाद, ऊनी सामान, कालीन, जूट का सामान, ताम्र उत्पाद, घरेलू सामान तो आपको मिलेगा ही, इसके साथ ही अन्य राज्यों से आए शिल्पियों, बुनकरों एवं संस्थाओं के द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें उनकी खास कारीगरी की हुई साड़ियां, चादरें, दरियां, कालीन इत्यादि आप उचित दाम पर सकते हैं। इसके अलावा हाट में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट के बने विशेष उत्पाद आपको अपनी और खींचने में मजबूर तो करंगे ही साथ ही हैदराबादी स्पेशल सूट साड़ी बागेश्वर के थुलमा, चुटका, कोटद्वार की मशहूर पेंटिंग, देहरादून की हिमाद्रि इम्पोरियमठ की मुंज घास एवं रिंगाल से बने उत्पाद ऐपण की पेंटिंग बनारस की साड़ियां नारी निकेतन और जेलों से बने कालीन सहित खाने पीने के सामानों की आप खरीददारी कर सकते हैं। मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है।

Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा