आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 61 के शव और 27 मानव अंग बरामद

गोपश्वर/देहरादून। चमोली जिले में आपदा प्रभावित इलाकों से मलबे में दबे व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी है। गुरुवार को तपोवन टनल से 02 शव व 01 मानव अंग और रैणी क्षेत्र से 01 महिला का शव बरामद किया गया। आपदा में लापता 204 लोगों में से अब तक 61 लोगों के शव और 27 मानव अंग बरामद किए जा चुके है तथा 143 अभी लापता चल रहे हंै। रैणी में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट, तपोवन में विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट एवं नदी तटों के आसपास लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी है। आपदा के बाद एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,सेना, आईटीबीपी,बीआरओ व पुलिस की कई टीमें आपदा ग्रस्त क्षेत्र में राहत व बचाव का कार्य कर रही है। सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए पूरा प्रयास भी किए जा रहे हैं लेकिन टनल के अंदर गाद व मलबा आने की वजह से सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अब तक 26 मृतकों के परिजनों एवं 11 घायल व्यक्यिों अहैतुक सहायता राशि तथा एक परिवार को गृह अनुदान राशि का वितरण किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 1929 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वही 124 पशु चिकित्सा के साथ साथ पशुओं के चारे हेतु 61 फीड ब्लाक बांटे गए। प्रभावित परिवारों को 553 राशन किट, 2 वर्तन किट, 45 सोलर लाइट, 9 कम्बल वितरित किए गए। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति एवं क्लोरीनेशन के उपरान्त पेयजल आपूर्ति सुचारू है। जिला प्रशासन की टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता लोगों के परिजनों को सहायता पहुंचाते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर सांत्वना दे रहे है। प्रभावित क्षेत्रों में हालात सामान्य होने लगे हैं। जिलाधिकारी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यो की रेग्यूलर माॅनिटरिंग कर रहे है। अभी तक मिले शवों में से 33 की शिनाख्त हो चुकी है। वृहस्पतिवार को 03 मृतकों की शिनाख्त हुई। जिसमें जगदीश तोमर पुत्र धूम सिंह निवासी कालसी देहरादून, विक्की भगत पुत्र कर्मदास भगत निवासी झारखंड तथा माधवी देवी पत्नी चेत सिंह निवासी जुगजू तपोवन चमोली शामिल है। वही दूसरी ओर चमोली में आज 01 शव तथा 01 मानव अंग का अंतिम दाह संस्कार किया गया।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा