अभिनेता योगेश परिहार पहुंचे मसूरी

मसूरी। सोनी चैनल के सीरियल क्राइम पेट्रोल में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाने वाले व थियेटर एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित योगेश परिहार इन दिनों मसूरी की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। योगेश परिहार ने कहा कि यहां के खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य और वातावरण से महसूस किया जा सकता है कि मसूरी जन्नत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि काम में से अगर उनको कुछ समय मिलता है तो वह ऐसी जगह आना पसंद करते हैं। उनकी इच्छा है कि वह जल्द मसूरी में अपने कुछ प्रोजेक्ट लेकर आएं. उत्तराखंड सरकार फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही हैं। फिल्म शूटिंग के लिए दी जाने वाली अनुमति भी बड़े आराम से मिल जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि क्राइम पेट्रोल में दिखाई जाने वाली सभी कहानियां सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं। बस नाम और जगह को बदल दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने अपने अन्य प्रोजेक्टस पर भी बात की। उन्होंने बताया कि क्राइम पेट्रोल के अलावा वह जीटीवी के सीरियल कलेक्टर साहब, शॉर्ट फिल्म श्मशान, सोनी के सीरियल मन में विश्वास है, स्टार भारत के सीरियल सावधान इंडिया आदि में अभिनय कर चुके हैं। वह जल्द श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग राजस्थान के कई क्षेत्रों में शुरू होनी है।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा