राजाजी पार्क से निकलकर हरिद्वार के मंदिर में घुसा गुलदार

हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों से जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना लगातार जारी है। आज हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के मंदिर में गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। मंदिर के पुजारी ने इसकी सूचना वन प्रभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। वन प्रभाग ने मौके पर पिंजरा भी मंगवाया है। जाल के माध्यम से गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। गुलदार के रिहायशी इलाके में आने की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए हैं।

Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा