सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत कराने पर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आईडीपीएल सिटी गेट से बैराज कॉलोनी एवं बीस बीघा-मीरा नगर मुख्य मार्ग के नवीनीकरण के लिए 1 करोड़ 76 लाख रुपए स्वीकृत कराए जाने पर आज भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यरविंद्र राणा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया।
बता दें कि आईडीपीएल सिटी गेट से बैराज कॉलोनी तक 3 किलोमीटर मोटर मार्ग का नवीनीकरण 1 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से किया जाना है जबकि बीस बीघा-मीरा नगर मुख्य मार्ग के 2 किलोमीटर मोटर मार्ग का डामरीकरण 30 लाख रुपये की लागत से किया जाना है।जिसके लिए आज आईडीपीएल, बीस बीघा एवं मीरा नगर के स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता एवं दायित्व है। उन्होने कहा कि क्षेत्र का चैमुखी विकास करने के लिए वह प्रयासरत है। अग्रवाल ने कहा कि जनता का सहयोग एवं आशीर्वाद ही है कि वह पूरी तनमयता से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास करने के लिए समर्पित हैं।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों के जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण से क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत मिलेगी  एवं सड़कों का जाल बिछ जाने से क्षेत्र की कायाकल्प होगी। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद अनीता प्रधान, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, वीर भद्र मंडल के महामंत्री सुरेंद्र सिंह सुमन, ममता नेगी, पार्षद जयेश राणा, प्रमिला त्रिवेदी, प्रिया ढकाल, शीला अग्रवाल, निखिल भारद्वाज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा