राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दीं

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज मीडिया से जुड़े सभी प्रेस कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में श्री अग्रवाल ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है और इसका स्वतंत्र व निष्पक्ष रहना बहुत आवश्यक है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के रूप में मीडिया की अहम भूमिका है और देश की आजादी में भी मीडिया का अहम योगदान रहा है।उन्होंने कहा हैं कि आधुनिक तकनीक के साथ पत्रकारिता में तेजी से बदलाव आ रह हैं और इन्होंने कई नैतिक चुनौतियां भी प्रस्तुत की हैं।उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर की विभिन्न चुनौतियों के दृष्टिगत मीडिया की भूमिका और अधिक प्रासंगिक और महत्वपूर्ण हो जाती है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा