कार ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल

हल्दूचैड़। बाइक से घास लेने जा रहे पति-पत्नी को हाईवे पर स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चालक पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों ने दोनों को 108 से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा है।
रविवार की शाम हल्दूचैड़ के दुर्गा पालपुर मोतीराम निवासी नंदा बल्लभ मिश्रा अपनी पत्नी धना मिश्रा उम्र 46 वर्ष के साथ बाइक संख्या यूके 04 एन 5875 द्वारा हल्दूचैड़ की तरफ आ रहे थे। बेरिपडाव एवरग्रीन स्कूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में पीछे से आ रही स्विफ्ट कार संख्या यूके-05ए-1333 की द्वारा उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक में सवार धना मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 की सहायता से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा है।
जहां पर बाइक चालक नंदा बल्लभ मिश्रा का उपचार किया जा रहा है जबकि मृतिका को पंचनामा कर मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। महिला की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। मृतका का एक बेटा और एक बेटी है। घटना के समय मृतका का बेटा केदारनाथ दर्शन को गया हुआ था। इधर पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था जिसका पुलिस मेडिकल करा रही है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा