दुष्यंत कुमार गौतम को बनाया गया भाजपा का प्रदेश प्रभारी

देहरादून। छह साल से भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी का दायित्व देख रहे श्याम जाजू को हटा दिया गया है। उनकी जगह भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दुष्यंत कुमार गौतम को प्रदेश भाजपा का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा नेता रेखा वर्मा को प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त किया है।
दुष्यंत कुमार गौतम के पास पंजाब के प्रभारी का जिम्मा भी है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 से पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू भाजपा के प्रदेश प्रभारी का दायित्व देख रहे थे। उनके कार्यकाल में ही भाजपा ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया। साथ ही पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यहां की पांचों सीटों पर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रचा था।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा