युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या

देहरादून। रायपुर क्षेत्र में एक युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि अपर नेहरूग्राम में एक व्यक्ति द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर ली गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान संजय कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी अपर नेहरूग्राम के रूप में की गयी। बताया जा रहा है मृतक अविवाहित था और शराब पीने का आदी था। जो अलग कमरे में रहता था। पुलिस को मृतक के कमरे से नुवान की शीशी भी बरामद हुई है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा