विधायक हरबंश कपूर ने राजकुमार तिवारी को दी बधाई


देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी को आज वितरक आवाज पब्लिकेशन व डिजिटल डिवीजन का ब्यूरो चीफ बनाए जाने पर कैंट विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने बुके देकर बधाई दी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने राकेश पांडे का धन्यवाद और विधायक हरबंस कपूर का अभिनंदन करते हुए कहा की आप लोगों ने मुझे जिम्मेदारी को नवाजा है, मैं आप लोगों के विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा और वितरकों के लिए जो भी मेरे से बन सकेगा मैं उनके कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। कोरोना काल के मुश्किल दौर में भी समाचार पत्र वितरक बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। समाचार पत्र वितरक अखबारों को घर-घर पहुंचा कर लोगों को देश व प्रदेश में हो रहे घटनाक्रम से रु-ब-रू करा रहे हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जीएमएस मंडल के अध्यक्ष बबलू बंसल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, सुरेश कुमार प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा