सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी का एक माह का वेतन रोका
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान योजनान्तर्गत जनपद के समस्त कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से उर्जा के क्रियान्वयन हेतु प्रचलित करने में जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह द्वारा लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने माह सितम्बर का वेतन आहरण अग्रिम आदेशों तक प्रतिबन्धित किया है। सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपरोक्त क्रम में सम्पूर्ण वस्तुस्थितियों का उल्लेख करते हुये स्पष्टीकरण तीन दिवस के अन्तर्गत प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।