राज्य आंदोलनकारी देवी प्रसाद व्यास पुलिस घेरा तोड़कर विधानसभा परिसर मंे घुसने में रहे सफल
देहरादून। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य देवी प्रसाद व्यास आज उत्तराखंड विधानसभा के भीतर तक पहुंचने में सफल हो गए। चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी सयुंक्त समिति के केन्द्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप के आह्वान पर आज राज्य भर में प्रदर्शन किए गए।
देहरादून में राज्य आंदोलनकारियों के दो दलों ने अलग-अलग दिशा से विधानसभा में घुसने के प्रयास किए और प्रदर्शन किए जिनमें देवी प्रसाद व्यास जो काफी आयु के हैं पुलिस को छका ते हुए विधानसभा पहुंच गए और वहां पर आंदोलनकारी आरक्षण आंदोलन कारी चिन्हिकरण आंदोलनकारी पेंशन गैरसैंण राजधानी आदि सवालों को लेकर जोरदार नारेबाजी की।
समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेन्द्र प्रताप ने देवी प्रसाद व्यास को ष्आंदोलनकारी शेर ष्की संज्ञा देते हुए कहा अभी तक आंदोलनकारी गांधीवादी सत्याग्रह कर रहे हैं परंतु सरकार ने यदि अहिंसक आंदोलन का सम्मान ना किया और आंदोलनकारी हिंसक उपायों की तरफ बढ़े इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। उन्होंने कहा पानी सर से निकल चुका है और मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र की तरह आंदोलनकारी मांगों पर अंधे बने हुए हैं जो कि राज्य निर्माण करने वाले आंदोलनकारियों का घोर अपमान है।