फीस की फाइनेंसिंग के लिए फाइनेंसपियर ने दून इंटरनेशनल स्कूल से टाई अप कियाF
देहरादून। कोविड-19 के बाद से अपने बच्चों के स्कूल की फीस भरना कई अभिभावकों के लिए एक चुनौती बन गया है। फीस भुगतान से जुडी माता-पिता की इस परेशानी को दूर करने के लिए फाइनेंसपियर ने दून इंटरनेशनल स्कूल (इसकी मुख्य शाखाएं देहरादून और मोहाली में है) के साथ जीरो कॉस्ट ईएमआई पर स्कूल फीस भरने के लिए पार्टनरशिप की है। इस समझौते के तहत, फाइनेंसपियर दून इंटरनेशनल स्कूलों के 5,500 स्टूडेंट्स को जीरो कॉस्ट, जीरो इंटरेस्ट ईएमआई की सुविधा प्रदान करेगा। फाइनेंसपियर स्टूडेंट्स को मुफ्त बीमा सुविधा भी दे रहा है, जो उन्हें उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। फाइनेंसपियर एक अग्रणी फिनटेक कंपनी है, जो जीरो कॉस्ट-जीरो इंटरेस्ट पर ईएमआई सुविधा प्रदान कर स्कूल शुल्क भुगतान करती है। फाइनेंसपियर यह सुनिश्चित करता है कि फीस की राशि का भुगतान सीधे विश्वविद्यालय को किया जाए, जिससे स्टूडेंट्स को समय पर एडमिशन लेकर अपनी सीट सुरक्षित करने में मदद मिलती है और माता-पिता को एक मुफ्त फीस का भुगतान करने की चिंता से भी मुक्ति मिलती है। फाइनेंसपियर की स्थापना पूर्व डीबीएस सिंगापुर, आईआईटी-बी और स्टैनफोर्ड के पूर्व छात्र रोहित गजभिये द्वारा की गई है। यह उन लोगों के लिए एक यूनिक फाइनेंसिंग मॉडल पेश करता है, जो पैसों की कमी के कारण प्रमुख शिक्षा संस्थानों में पढाई करने का सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं। दून इंटरनेशनल स्कूल के एच. एस. मान ने कहा, फाइनेंसपियर और दून इंटरनेशनल स्कूल स्टूडेंट्स के मूलभूत मूल्यों को मजबूत बनाते हुए उनकी शिक्षा को बिना किसी अवरोध के पूर्ण करवाने के लिए साथ मिलकर प्रयत्न कर रहे हैं। फाइनेंसपियर और दून इंटरनेशनल स्कूल ने साथ मिलकर काम करते हुए यह महसूस किया है कि रचनात्मक सोच संस्थान को उच्च स्तर तक ले जाने की शक्ति रखती है। स्कूलों को प्रबंधन के हर पहलू को देखकर यह आकलन करना चाहिए कि वे और अधिक कुशल तरीके से क्या कर सकते हैं। हमने शुल्क भुगतान में आसानी होने पर स्टूडेंट्स के एडमिशन में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है। ऐसे फीस फाइनेंसिंग मॉडल भारत में शिक्षा प्रणाली के परिदृश्य को बदलने जा रहे हैं। इस पार्टनरशिप के बारे में फाइनेंसपियर के संस्थापक रोहित गजभिये ने कहा, “दून इंटरनेशनल स्कूल कला और अन्य बौद्धिक गतिविधियों में स्टूडेंट्स की उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। इसने हमेशा अपने स्टूडेंट्स और कर्मचारियों के विचारों, रीति-रिवाजों और सामाजिक व्यवहार को महत्व दिया है।