पतंजलि में दिखा मगरमच्छ, लोगांे में दहशत का माहौल
हरिद्वार। बाबा रामदेव के संस्थान पतंजलि योगपीठ फेस-2 के आस-पास भरे पानी में मगरमच्छ दिखाई देने से लोगों में दहशत माहौल बना हुआ है।
आपको बता दे कि पतंजलि फेस-2 पास कर्मचरियो के लिए रिहायसी अपार्टमेंट बनाये गए है। जिसमे पतंजलि में काम करने वाले लोग रहते है। घटना आज सुबह की है जब लोग टहलने के लिए निकले तो उन्हें सेवा सदन और वानप्रस्थ अपार्टमेंट के पीछे जमा बरसात के पानी में मगरमच्छ दिखा। मगर मगरमच्छ को देख लोगो में अफरा-तफरी तो मची ही पर उससे ज्यादा लोग उसको देखने के उत्सुक दिखे। दरअसल, बरसात के दिनों में पतंजलि योगपीठ के आसपास पानी भर जाता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मगरमच्छ बरसात के पानी में बह कर यहां पर पहुंच गया है, फिलहाल इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।