कुलपति ने किया उत्तराखण्ड आयुर्वेद विवि के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण



हरिद्वार। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी0ए0एम0एस0 वार्षिक परीक्षा के संदर्भ में हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अन्य कालेजों में स्वयं पहुंचकर व्यवस्था देखी और केन्द्राध्यक्षों को उचित दिशा-निर्देश जारी किये। शान्तिपूर्वक परीक्षाओं के आयोजन तथा भारत सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाॅल के अन्तर्गत कोराना-19 के संबंध में प्रभावी रोकथाम हेतु कालेज प्रबन्धन द्वारा किये गये इंतजामों पर संतोष व्यक्त किया गया। परीक्षाओं को नकल विहीन किये जाने के दृष्टिगत विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित उड्नदस्ता दलों द्वारा सघन निरीक्षण कर जायजा भी लिया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि महामहिम राज्यपाल द्वारा माह सितम्बर, 2020 मंे राज्य विश्वविद्यालय कुलपतियों के साथ आहूत बैठक में भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए छात्रहित में समय से परीक्षायें आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।  


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा