जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की



रूद्रपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में सचिव पेयजल ने वीसी के माध्यम से जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। सचिव पेयजल ने बैठक में जल जीवन मिशन सम्बन्धी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने सचिव पेयजल को अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में कार्य निरन्तर जारी है चूंकि जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में पूर्व से कोई पाईप लाईन नहीं बिछाई गई है, जिसके कारण कार्य मे थोड़ा समय लग रहा है किन्तु सम्बन्धित विभाग के अधिकारी निरन्तर कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिदिन एवं और स्वयं के द्वारा भी प्रत्येक सप्ताह कार्य की समीक्षा की जाती है। सचिव पेयजल ने निर्देश दिए कि कार्य में और तेजी लाने का प्रयास करें। प्रदेश में हर घर में जल की आपूर्ति कराना सरकार की प्राथमिकता में है। और जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी प्रतिदिन एवं जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह करें। सचिव महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि आगामी मार्च 2020 तक प्रदेश के सभी ग्रामो को जल जीवन मिशन से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, एवं कार्यों को गति देने के लिए तथा आम जनता को स्वच्छ पेयजल यथाशीघ्र जल सयोंजन, पुनर्गठन सम्बन्धित कार्यों को विभाजित करते हुए कार्य करें जिससे सभी कार्य समय से पूर्ण किया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, अधिशासी अभियंता जल निगम ए के कटारिया, पी एन चैधरी, बी के बंसल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान तरुण शर्मा, जे पी यादव, सहायक अभियंता पेयजल निगम अशोक स्वरूप मौजूद थे।  


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा