एमवे इंडिया ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह
देहरादून। स्वस्थ रहने के लिए पोषण के महत्व को उजागर करने के प्रयास में देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया। समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल ही में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाने और इसे जन आंदोलन में परिवर्तित करने की घोषणा के अनुरूप थे। प्रयासों का उद्देश्य एक नियमित स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ मिलकर स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देना और एक संतुलित पोषण सेवन को प्रोत्साहित करना है, जिससे कि लोगों के समग्र कल्याण को सुनिश्चित किया जा सके। एमवे इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अजय खन्ना ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आज स्वास्थ्य और कल्याण ने स्वस्थ जीवन एवं मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जागरूकता और प्रशंसा में वृद्धि के साथ बाकी सभी चीजों पर बढ़त हासिल कर ली है। उपभोक्ता इस पर और अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए जहां फिट व स्वस्थ रहने के लिए नित नए तरीके खोज रहे हैं, वहीं हम पोषण केंद्र-मंच लाकर कैसे एक बेहतर, स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, इस पर नवप्रवर्तनशील आकर्षक मंचों का निर्माण कर रहे हैं। एमवे में हम दृढ़ता से मानते हैं कि स्मार्ट हेल्थकेयर मानव जीवन को अद्वितीय मूल्य प्रदान करती है और यह भी मानते हैं कि स्वस्थ जीवन एक जीवन शैली संबंधी पसंद है, जो सिर्फ शरीर तक ही सीमित नहीं है। इसके अनुरूप हम सितम्बर को पोषण माह के रूप में भी मना रहे हैं और साथ ही ‘कुक फॉर ए कॉज’ नामक महीने भर चलने वाली एक अनूठी पहल की शुरुआत भी की है।