पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भारत के 13वें राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी का हम लोगों के बीच से जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि उनके निधन से देश ने एक ऎसे नेता को खो दिया है जो हमेशा समाज में जमीनी स्तर से जुड़े रहे।वो बहुत कुशाग्र थे और उन्होंने पूरी तन्मयता के साथ विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा की है।वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे साहित्यिक दक्षता, पत्रकारिता,असाधारण विवेक के धनी, एक राजनीतिज्ञ, सौम्य और मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक क्षेत्र में वे सर्वप्रिय थे।उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। विधानसभा अध्यक्ष ने भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।


Popular posts from this blog

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सहकारी बैंक भर्ती घोटाले पर राजभवन की खामोशी चिंताजनकः मोर्चा