हत्या के प्रयास का आरोपी क्वारंटीन सेंटर से गिरफ्तार

चंपावत/देहरादून। फर्जी नाम और पता बताकर लोहाघाट क्षेत्र के एक क्वारंटीन सेंटर में रह रहे दिल्ली निवासी एक वांछित आरोपी को दिल्ली पुलिस पकड़कर साथ ले गई है। आरोपी हत्या के प्रयास में वांछित था, जो अभी तक फरार चल रहा था। एसडीएम के आदेश के बाद आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंपा गया।
शनिवार को दिल्ली से एसआई रवि कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी की लोकेशन का पता लगाकर लोहाघाट पहुंची। एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि आरोपी रोशन ललवानी (22) निवासी दिल्ली 11 अगस्त को लोहाघाट पहुंचा था। उसने लोहाघाट चेकपोस्ट में अपने को लखनऊ से आया बताने के साथ अपना नाम मोहन पुत्र सतीश, निवासी रौल मडलक दर्ज कराया था। जिसके आधार पर आरोपी को 14 दिन के लिए मायावती के आईक्यू सेंटर में क्वारंटीन कर लिया गया था। शनिवार को उसे क्वारंटीन हुए 12 दिन हुए थे। दिल्ली पुलिस के आने पर आरोपी की ओर से अपना नाम पता फर्जी बताने पर उसकी तलाश में कुछ दिक्कतें आई। उसकी लोकेशन और फोटो के आधार पर उसे मायावती आईक्यू सेंटर से बरामद किया गया। एसडीएम ने बताया कि आरोपी रोशन हत्या के प्रयास में दिल्ली में आईपीसी की धारा 307 में वांछित था। आरोपी को लिखित रूप में दिल्ली पुलिस को सौंपा गया। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि आरोपी गुमशुदगी में संदिग्ध था। जिसे दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई। 


Popular posts from this blog

नेशनल एचीवर रिकॉग्नेशन फोरम ने विशिष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

व्यंजन प्रतियोगिता में पूजा, टाई एंड डाई में सोनाक्षी और रंगोली में काजल रहीं विजेता

उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं से नष्ट हो रही बेशकीमती वन संपदा